नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को नई दिल्ली के द्वारका में बने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के पहले पार्ट का मोदी जी ने उदद्घाटन किया है सरकार ने यशोभुमि कन्वेशन सेंटर बनवाने मे करीब 5400 करोड़ रुपये खर्चा किये है।यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया गया है।
यशोभुमि कन्वेशन सेंटर मे 11000 से अधिक लोगो की बैठने की व्यवस्था की गयी है।पीएम नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि द्वारका कनेक्शन सेक्टर 25 मेट्रो का भी बहुत ही उत्साह के साथ उद्घाटन किया है, क्योंकि यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 एक अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन बन चूका है, जो शहर आईजीआई एयरपोर्ट की टर्मिनल 3 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ दिया गया है। कन्वेशन सेंटर पर 300 से अधिक कारो को पार्क किया जा सकता है, यशोभूमि कन्वेशन सेंटर देखने मे बहुत ही खूबसूरत लगता है।Loading image...