केजरीवाल सरकार ने अब क्या नया दाव खेला ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


केजरीवाल सरकार ने अब क्या नया दाव खेला ?


0
0




Delhi Press | पोस्ट किया


जहाँ हर कदम पर राजनीती ने मानव जीवन को बिखेर के रख दिया है, वहीं सरकार अपने दाव-पेंच से जनता को बेवक़ूफ़ बनाती रहती है | चुनाव सिर पर हैं, सभी पार्टियों को तो बस यही लग रहा हैं, क्या किया जाएं, जो उनकी सरकार का परचम लहरा जाएं | अब अरविन्द केजरीवाल का नया नियम, अब केजरीवाल सरकारी खर्चे पर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएगी |


जहाँ एक तरफ केजरीवाल आँखों में लाल मिर्च डालें जाने की खबर से सुर्ख़ियों में थे, वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार का बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा का नया नियम | सरकार है कभी भी कुछ भी हो सकता है |

दरसल दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की | अब दिल्ली में रहने वाले सभी बुजुर्ग लोग अपने जीवन काल में एक बार 3 दिन और दो रातों की मुफ्त तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं |
ये सही है, अच्छा काम करने का सोचा भी तो भी वो "मुख्यमंत्री तीर्थ योजना" नाम से | इसका मतलब क्या है, काम कोई भी हो सरकार का नाम आना चाहिए | यही तो राजनीती है, अच्छा काम हुआ तो सभी लोग अपना नाम देना चाहते हैं, ताकि जनता के सामने अपना सिक्का जमा सकें |

सबसे पहले शुरुवाती में पांच रूट की यात्रा करवाई जाएगी | उनमें से मथुरा-वृदांवन, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, पुष्कर-अजमेर,अमृतसर-बाघा-आनंतपुर साहिब, वैष्णो देवी-जम्मू | इस योजना के तहत दिल्ली के 77 हजार बुजुर्ग नागरिकों को को सरकार मुफ्त में तीर्थ यात्रा होगी, जो की 3 दिन और 2 रात की होगी |

Letsdiskuss



0
0

');