आज कोई भी भारत का राज्य और केंद्र शासित प्रदेश क्रोना वायरस से अछूते नहीं हैं, ऐसे में सभी को यही लगता होगा कि जहां-जहां क्रोना के मरीज पाए गए हैं वहां पर वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु तो जरूर हुई होगी.मगर आपको जानकर हैरानी होगी कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां पर एक भी कोरोना वायरस के मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण(ministry of health and family welfare) मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक....
अंडमान व निकोबार(33),
दादर नगर हवेली(12)
अरुणाचल प्रदेश(42)
गोवा(166)
मणिपुर(124)
मिजोरम(17)
नागालैंड(80)
सिक्किम(2)
त्रिपुरा(644)
पुदुचेरी(82)
इन सभी जगहों में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. अंडमान निकोबार में क्रोना वायरस के 33 मामले पाए गए थे और इन सभी 33 मरीजों को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. यानी कि अंडमान व निकोबार में एक भी क्रोना वायरस का मरीज अब नहीं बचा है....
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद आज हर इंसान खौफ की जिंदगी में जी रहा है हर किसी को अपनी अपनी जान की परवाह है कोई नहीं चाहता कि उसे इस खतरनाक वायरस से जूझना पड़े, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो चुकी है. जिनमें एक लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं और एक लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं मरने वालों का आंकड़ा 6000 के पार हो जा चुका है.
