Businessman | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
बॉलीवुड में फिल्म कमांडो और कमांडो 2 से अपना जलवा बिखेरने वाले विद्युत जामवाल अब आपको जल्दी ही एक और एक्शन फिल्म " जंगली " में नज़र आने वाले है , और इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया जा चुका है जिसमें विद्युत जामवाल एक हाथी के साथ एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है | फिल्म के पोस्टर को देख कर आसानी से बताया जा सकता है कि यह फिल्म पूरे तरीके से एक्शन और स्टंट से भरपूर है , और एक बार फिर सभी दर्शकों को विद्युत जामवाल के एक्शन सीन देखने की जल्दी है | इस फिल्म के पोस्टर को विद्युत जामवाल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबके साथ सांझा किया |
0 टिप्पणी