
| Posted on March 21, 2018 | Food-Cooking
व्रत के फलहार मे अगर कुछ नयापन लाना हो तो मुझे क्या बनाना चाहिए

@anitakumari1382 | Posted on August 22, 2018
आप साबूदाने की खिचड़ी भी बना सकते हैं | जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं :-
नवरात्रो के व्रत मे फलाहार के रूप मे साबूदाने की खिचड़ी खाई जाती है,मे ये कैसे बना सकता हूँ बताइये ?
@setukushwaha4049 | Posted on June 21, 2023
यदि आप नवरात्री या सावन का सोमवार व्रत रखते है तो व्रत मे फलहार मे कुछ नयापन लाने के लिए सिंघडा के आटे का हलवा बना सकते है।
सिंघाडा के आटे का हलवा बनाने के लिए आपको 1कप सिंघाडा के आटे क़ो कड़ाही मे घी डालकर भून ले और फिर कड़ाही मे पानी डालकर शक़्कर डालें, ज़ब शक़्कर अच्छे से घुल जाये तो सिंघाडे का आटा डालकर पकाये ज़ब पक जाये तो व्रत मे फलाहारी के रूप मे सिंघाडे के आटे का हलवा खा सकते है।
ज्यादातर तो लोग नवरात्रि या फिर सावन की सोमवार में ही व्रत रखते हैं ऐसे में रोजाना एक ही चीज बनाकर खाते खाते लोग ऊब जाते हैं तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि व्रत में फलाहार बनाने के लिए क्या नयापन ला सकते हैं दोस्तों आप यदि व्रत रख रहे हैं और आप फलाहार में कुछ नया बनाना चाहते हैं तो आप गाजर का हलवा बनाकर फलाहार में खा सकते हैं क्योंकि यह तो फल है और इसको बनाना भी आसान है और इसका स्वाद भी काफी स्वादिष्ट होता है, इसके अलावा आप मीठी पूरियां भी बना सकती हैं।