23 अप्रैल की यादगार घटनाओं के बारें में बताये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


23 अप्रैल की यादगार घटनाओं के बारें में बताये ?


2
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


आज साल 2019 का 113 वां दिन हैं, अर्थात 23 अप्रैल 2019 । इस दिन साहित्य और सिनेमा को दोनों का नुकसान हुआ था। साथ ही इस दिन अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार "विलियम शेक्सपियर" मौत 23 हुई । भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक "सत्यजीत रे" 23 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए ।


आइये 23 अप्रैल की यादगार घटनाएं -

- 23 अप्रैल 1660 - स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा संधि
- 23 अप्रैल 1661 - ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स द्वितीय का लंदन में राज्याभिषेक
-23 अप्रैल 1858 - भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह का देहांत ।
- 23 अप्रैल 1981 - सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
- 23 अप्रैल 1984 - वैज्ञानिकों ने एड्स वायरस के बारे में पता किया ।
- 23 अप्रैल 1985 - कोका कोला कंपनी ने न्यू कोक के नाम से एक नए शीतल पेय पेश किया ।
- 23 अप्रैल 1987 - उच्चतम न्यायालय ने विधवाओं को संपत्ति में हिस्से का निर्णय ।
- 23 अप्रैल 1995 - विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत ।
- 23 अप्रैल 2005 - यूट्यूब की वेबसाइट पर पहला वीडियो अपलोड ।

Letsdiskuss (Courtesy : Sanjeevni Today )



1
0

');