अपर लिप्स के लिए घरेलू नुस्खें क्या है?

R

| Updated on June 15, 2024 | Health-beauty

अपर लिप्स के लिए घरेलू नुस्खें क्या है?

6 Answers
725 views
A

@aayushisharma7131 | Posted on July 29, 2019

आपने अक्सर देखा होगा की कई महिलाओं के होंठों के ऊपर यानि कि अपर लिप्‍स में बालों की वजह से उन्‍हें शर्मिंदा होना पड़ता है और कई तरह के मजाकिया व भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है इतना ही नहीं बल्कि यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता यह किसी भी महिला के लुक को खराब करता है । अपर लिप्‍स में बाल आने के पीछे हार्मोनल या आनुवांशिक कारण दोनों हो सकते हैं। ऐसे में बार-बार पार्लर जानें की झंझट से यदि आप बचना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपर लिप्‍स पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।



Loading image...courtesy-StyleCraze

अगर आप भी इस समस्यां से परेशान है तो इन घरेलू नुस्खों को अपना कर इस परेशानी से पीछा छुड़ाएं |
- दही, बेसन और हल्‍दी
दही, बेसन और हल्‍दी तीनों ही त्‍वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माने जाते है | यह आपकी त्‍वचा की जमा गंदगी को दूर करने के साथ त्‍वचा को मॉश्‍चराइज करते हैं। अपर लिप्‍स के बालों को हटाने के लिए आप इसका उपयोग आसानी से घर पर इस तरह कर सकते हैं

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें 2 चम्‍मच दही, एक चम्‍मच बेसन और 2 चुटकी हल्‍दी ड़ाल लें और अब इसे अच्‍छे से मिलाएं और पेस्‍ट बना लें।

अब इस पेस्‍ट को अपने अपर लिप्‍स पर लगा लगाएं और हल्‍के हाथों से रब करें। 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर धीरे-धीरे से रब करके ठंडे पानी से धो लें।
- नींबू और चीनी
अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए नींबू और चीनी काफी असरदार उपाय है। क्योंकि नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो अपर लिप के बालों के रंग को हल्का करने में मददगार हैं। इसके अलावा, चीनी में एक्सफोलिएट गुण होते हैं, जो त्वचा से बालों हटाने में मदद करते हैं।

इसलिए अपर लिप्‍स के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप एक बाउल में नींबू का रस लें।

अब इस रस में चीनी मिलाएं और इसको गाढ़ा हाने तक चलाते रहें।

जब यह चासनी के समान बनने लगेगा, तो आप इसे अपने अपर लिप्‍स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक रहने दें।
बाद में हल्‍के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे को पानी से धो लें। आप ऐसा हर दूसरे या तीसरे दिन करें आपको फायदा नजर आएगा।
- शहद और नींबू
चिपचिपा हाने के कारण शहद एक तरह से वैक्सिंग का काम भी करता है। यह आपकी त्वचा से चिपक जाता है और बालों को आसानी से निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं, सेहत और त्‍वचा दोनों के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है।

इसके लिए आप एक बाउल में एक बड़ा चम्‍मच शहद, 1 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और अपर लिप्‍स पर लगाएं।
अब इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कॉटन के कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर अपर लिप्‍स को साफ करें। ऐसा करने से आपके अपर लिप्‍स की समस्‍या दूर होगी और आपके होठों की त्वचा काल भी नहीं पड़ेगी।


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 11, 2022

अपर लिप्स के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे -

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले आधा कप दही ले और उसमे 1-2चम्मच बेसन और 1-2चम्मच हल्दी मिक्स करके पैक बनाकर तैयार कर ले अब इस पैक क़ो अपर लिप्स मे जहाँ पर बाल हो उस जगह पैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे इसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2 हपते तक करने से अपर लिप्स के बाल धीरे -धीरे करके हमेशा के लिए हट जाएंगे।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 13, 2022

बहुत सी महिलाओं के अप्पर लिप में बाल होते हैं जो काफी भद्दे लगते हैं महिलाएं जब ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो थ्रेड और फोरहेड के साथ अप्पर लिप भी करवाती हैं। इस पोस्ट में हम आपको अप्पर लिप्स के बाल हटाने के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे उसके लिए आपको हल्दी, बेसन और दही की आवश्यकता पड़ेगी। आप हल्दी, बेसन और दही लीजिए उसके बाद इन्हें मिक्स करिए। और फिर इस पेस्ट को अपने लिप के ऊपर वालों पर धीरे से मालिश करिए। और फिर इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी अपर लिप की समस्या दूर हो जाएगी।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 13, 2022

यदि आप भी अपने लिप्स के बालों को हटाना चाहती है तो मेरे द्वारा बताए गए घरेलू उपाय को अपनाकर आप आसानी से अप्पर लिप्स के बाल को हटा सकती हैं।

इसके लिए आपको हल्दी और दूध का लेप बनाकर तैयार करना होगा और अपने अपर लिप्स के बालों पर इस लेप को लगाने से आप कुछ ही दिनों में अपर लिप्स के बालों से मुक्ति पा सकते हैं।

इसके अलावा आप नींबू और चीनी का लेप बनाकर अपर लिप्स पर लगाकर बालों को आसानी से निकाल सकती हैं। यह नुस्खा बहुत ही अच्छा और सटीक नुस्खा है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2022

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने अपर लिप्स के बालों को कैसे हटा सकते हैं। अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए बेसन और आटा बहुत ही अच्छा होता है। बेसन, हल्दी और आटा पानी में मिक्स करके अपर लिप्स में लगाकर रगड़ने से सारे बाल हट जाते हैं। इसके अलावा आप अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए शहद और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha2225 | Posted on June 7, 2024

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे -

•सबसे पहले 1-5चम्मच चावल का आटा और 3-4चम्मच दही मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद अपर लिप्स मे दही और चवाल आटा से तैयार पेस्ट को 10-20मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हाथो से अपर लिप्स के बालो पर लगे पेस्ट को रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे तो उसके बाद अपर लिप्स को साफ पानी से धो दे।फिर देखे अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे और अपर लिप्स चिकनी और साफ हो जाएगी।

Loading image...

•आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले 1-2 चम्मच बेसन,1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करके पेसर बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद अपर लिप्स मे बेसन और हल्दी से तैयार पेस्ट को अपर लिप्स मे 10-15मिनट लगाकर रखने के बाद हाथो से रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे।

 

•यदि आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो सबसे पहले एक अंडा ले और अंडे को फोड़कर एक कटोरी मे डाले उसके बाद अंडे को चम्मच की मदद से घोले। फिर अंडे वाली कटोरी मे एक चम्मच मक्के का आटा और एक चम्मच चीनी डालकर पेस्ट बनाकर अपर लिप्स मे 10-15मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हाथो से रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे। लेकिन अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हटाने के लिए 1-2सप्ताह तक अपर लिप्स मे अंडे और मक्के का आटा से तैयार पेस्ट लगाते रहने से अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे।Loading image...

•आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले फिटकरी मे, 1-2चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बना ले।उसके बाद फिटकरी और गुलाब जल से तैयार पेस्ट को अपर लिप्स मे 10-15मिनट  लगाकर रखने के बाद साफ पानी से अपर लिप्स धो दे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से हमेशा के लिए अपर लिप्स के बाल हट जाएंगे।

0 Comments