Content Coordinator | पोस्ट किया
आपने अक्सर देखा होगा की कई महिलाओं के होंठों के ऊपर यानि कि अपर लिप्स में बालों की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है और कई तरह के मजाकिया व भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है इतना ही नहीं बल्कि यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता यह किसी भी महिला के लुक को खराब करता है । अपर लिप्स में बाल आने के पीछे हार्मोनल या आनुवांशिक कारण दोनों हो सकते हैं। ऐसे में बार-बार पार्लर जानें की झंझट से यदि आप बचना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपर लिप्स पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
अपर लिप्स के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे -
अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले आधा कप दही ले और उसमे 1-2चम्मच बेसन और 1-2चम्मच हल्दी मिक्स करके पैक बनाकर तैयार कर ले अब इस पैक क़ो अपर लिप्स मे जहाँ पर बाल हो उस जगह पैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे इसके बाद पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2 हपते तक करने से अपर लिप्स के बाल धीरे -धीरे करके हमेशा के लिए हट जाएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बहुत सी महिलाओं के अप्पर लिप में बाल होते हैं जो काफी भद्दे लगते हैं महिलाएं जब ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो थ्रेड और फोरहेड के साथ अप्पर लिप भी करवाती हैं। इस पोस्ट में हम आपको अप्पर लिप्स के बाल हटाने के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे उसके लिए आपको हल्दी, बेसन और दही की आवश्यकता पड़ेगी। आप हल्दी, बेसन और दही लीजिए उसके बाद इन्हें मिक्स करिए। और फिर इस पेस्ट को अपने लिप के ऊपर वालों पर धीरे से मालिश करिए। और फिर इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी अपर लिप की समस्या दूर हो जाएगी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
यदि आप भी अपने लिप्स के बालों को हटाना चाहती है तो मेरे द्वारा बताए गए घरेलू उपाय को अपनाकर आप आसानी से अप्पर लिप्स के बाल को हटा सकती हैं।
इसके लिए आपको हल्दी और दूध का लेप बनाकर तैयार करना होगा और अपने अपर लिप्स के बालों पर इस लेप को लगाने से आप कुछ ही दिनों में अपर लिप्स के बालों से मुक्ति पा सकते हैं।
इसके अलावा आप नींबू और चीनी का लेप बनाकर अपर लिप्स पर लगाकर बालों को आसानी से निकाल सकती हैं। यह नुस्खा बहुत ही अच्छा और सटीक नुस्खा है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने अपर लिप्स के बालों को कैसे हटा सकते हैं। अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए बेसन और आटा बहुत ही अच्छा होता है। बेसन, हल्दी और आटा पानी में मिक्स करके अपर लिप्स में लगाकर रगड़ने से सारे बाल हट जाते हैं। इसके अलावा आप अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए शहद और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे -
•सबसे पहले 1-5चम्मच चावल का आटा और 3-4चम्मच दही मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद अपर लिप्स मे दही और चवाल आटा से तैयार पेस्ट को 10-20मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हाथो से अपर लिप्स के बालो पर लगे पेस्ट को रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे तो उसके बाद अपर लिप्स को साफ पानी से धो दे।फिर देखे अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे और अपर लिप्स चिकनी और साफ हो जाएगी।
•आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले 1-2 चम्मच बेसन,1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करके पेसर बनाकर तैयार कर ले। उसके बाद अपर लिप्स मे बेसन और हल्दी से तैयार पेस्ट को अपर लिप्स मे 10-15मिनट लगाकर रखने के बाद हाथो से रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे।
•यदि आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो सबसे पहले एक अंडा ले और अंडे को फोड़कर एक कटोरी मे डाले उसके बाद अंडे को चम्मच की मदद से घोले। फिर अंडे वाली कटोरी मे एक चम्मच मक्के का आटा और एक चम्मच चीनी डालकर पेस्ट बनाकर अपर लिप्स मे 10-15मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हाथो से रगड़ने से अपर लिप्स के बाल निकल जाएंगे। लेकिन अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हटाने के लिए 1-2सप्ताह तक अपर लिप्स मे अंडे और मक्के का आटा से तैयार पेस्ट लगाते रहने से अपर लिप्स के बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे।
•आपके अपर लिप्स मे बाल है, तो अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए सबसे पहले फिटकरी मे, 1-2चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बना ले।उसके बाद फिटकरी और गुलाब जल से तैयार पेस्ट को अपर लिप्स मे 10-15मिनट लगाकर रखने के बाद साफ पानी से अपर लिप्स धो दे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से हमेशा के लिए अपर लिप्स के बाल हट जाएंगे।
0 टिप्पणी