अक्सर देखा जाता है बदलते हुए मौसम के साथ - साथ हमारी त्वचा और होठों में भी कई तरह के बदलाव आते है , जिससे त्वचा ड्राई होने लगती है और हम चिड़चिड़ा महसूस करने लगते है | इसलिए आज हम आपको उन साधारण से घरेलू उपायों के बारें में बताएँगे जिनसे आप फटे होठ और ड्राई स्किन से निजात पा सकते है |
Loading image...
(courtesy-Reader's Digest Australia)
फटे होठो के लिए क्या करें -
1. अक्सर होठ फटने का कारण शरीर में नमी की कमी को भी माना जाता है और बाहरी तौर पर आप चाहे कुछ भी लगा लें लेकिन जब तक अंदरुनी नमी नहीं रहेगी, कोई फायदा नहीं होगा |
2. शरीर में पानी की कमी के कारण भी होठ फटते है | इसलिए पानी की कमी को पूरा करने के लिए आप होठो पर नारियल तेल से मालिश करें |
3. शहद और वैसलीन को हफ्ते में एक बार लगाने से होठो की नमी वापस आ जाती है |
4. हर व्यक्ति को रोज़ाना चार से पांच गिलास पानी पीना चाहिए , ऐसा करने से भी होठो का रूखपन वापस आ जाता है |
ड्राई स्किन के लिए आसान उपाय -
1. मॉइस्चर से मालिश करें |
2. अपने दैनिक आहार में भरपूर मात्रा में विटमिन सी शामिल करें ऐसा करने से भी ड्राई स्किन की परेशानी नहीं होती है |