फटे होंठ और ड्राई स्किन से बचने के घरेलु उपाय क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


फटे होंठ और ड्राई स्किन से बचने के घरेलु उपाय क्या हैं ?


4
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  • फटे होठों के लिए आप अच्छी क्वालिटी के लिप बाम का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • फटे होठों को ठीक करने के लिए आप रोजाना मलाई का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आपको दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए क्योंकि पानी की कमी से भी स्किन ड्राई हो जाती है।
  • ड्राई स्किन को दूर करने के लिए आप बॉडी लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ड्राई स्किन को दूर करने के लिए आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको रोजाना फल, ड्राई फूड, दूध अंडा और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जैसा हमारा खान-पान होगा वैसे ही हमारी सेहत होगी।Letsdiskuss


1
0

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है बदलते हुए मौसम के साथ - साथ हमारी त्वचा और होठों में भी कई तरह के बदलाव आते है , जिससे त्वचा ड्राई होने लगती है और हम चिड़चिड़ा महसूस करने लगते है | इसलिए आज हम आपको उन साधारण से घरेलू उपायों के बारें में बताएँगे जिनसे आप फटे होठ और ड्राई स्किन से निजात पा सकते है |


Letsdiskuss

(courtesy-Reader's Digest Australia)
फटे होठो के लिए क्या करें -

1. अक्सर होठ फटने का कारण शरीर में नमी की कमी को भी माना जाता है और बाहरी तौर पर आप चाहे कुछ भी लगा लें लेकिन जब तक अंदरुनी नमी नहीं रहेगी, कोई फायदा नहीं होगा |

2. शरीर में पानी की कमी के कारण भी होठ फटते है | इसलिए पानी की कमी को पूरा करने के लिए आप होठो पर नारियल तेल से मालिश करें |

3. शहद और वैसलीन को हफ्ते में एक बार लगाने से होठो की नमी वापस आ जाती है |

4. हर व्यक्ति को रोज़ाना चार से पांच गिलास पानी पीना चाहिए , ऐसा करने से भी होठो का रूखपन वापस आ जाता है |
ड्राई स्किन के लिए आसान उपाय -

1. मॉइस्चर से मालिश करें |

2. अपने दैनिक आहार में भरपूर मात्रा में विटमिन सी शामिल करें ऐसा करने से भी ड्राई स्किन की परेशानी नहीं होती है |



1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे की आप अपने ड्राई स्किन और फटे होठों की समस्या से कैसे बच सकते हैं।

ड्राई स्किन को ठीक करने के उपाय

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको विटामिन से भरपूर आहार लेना होगा।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करके ड्राई स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है।

फटे होठों को ठीक करने के उपाय

फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना होगा क्योंकि शरीर में पानी की कमी की वजह से होंठ फटने लगते हैं.

रोजाना वैसलीन या फिर बोरोप्लस लगाने से होंठ नहीं फटते हैं।Letsdiskuss


1
0

');