Others

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कुछ हैक्स क्या...

E

er abhi

| Updated on February 26, 2019 | others

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कुछ हैक्स क्या हैं?

1 Answers
545 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on February 26, 2019

ज़िंदगी में सबसे जरुरी है मनुष्य का आत्मविश्वास | अगर आपके जीवन में आत्मविश्वास की कमी है तो आपका किया अच्छे से अच्छा काम भी आपके जीवन को सफल नहीं बना सकता, और अगर आप किसी भी काम को पूरे आत्मविश्वाश के साथ करते हैं तो बेशक आपका काम छोटा ही क्यों न हो पर आपकी मेहनत जरूर रंग लाती है |


आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए क्या करें -

कमजोरी को ताकत बनाएं :-
अगर आप ज़िंदगी में सफल होना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाना चाहिए | मानव स्वाभाव अक्सर यही होता है कि जिस काम को करने में हमें डर लगता है या हमसे वो काम नहीं होता तो हम उसको छोड़ देते हैं, परन्तु यह ग़लत है | जिस काम से डर महसूस हो उस काम को करने की हिम्मत करना चाहिए | इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी मेहनत में सफल होंगे |

लक्ष्य निर्धारित करें :-
जब भी आप किसी काम की शुरुआत करते हैं आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए | आप अगर अपने लक्ष्य को बनाकर किसी काम की शुरुआत करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं |

जिम्मेदारी लेने की हिम्मत रखें :-
जब भी आप अपना आत्मविश्वाश बढ़ाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान दें कि आप किसी भी काम की जिम्मेदारी लेने से पीछे न भागें | जब आप किसी काम की जिम्मेदारी लेते हैं, तो उसके लिए आपको अपने काम के बाद भी कुछ एक्स्ट्रा काम करना पड़ता है, जिससे आप कुछ नया सीखते हैं, और जब आप कुछ नया सीखते हैं तो इससे आपका काम को लेकर आत्मविश्वास खुद से ही बढ़ता है |

Loading image... (Courtesy : www.teachhub)

0 Comments