भारतीय क्रिकेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य...

R

| Updated on June 28, 2019 | Sports

भारतीय क्रिकेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य क्या हैं?

3 Answers
1,691 views

@ramjitakediya9373 | Posted on June 28, 2019

 क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके लिए पूरी दुनिया क्रेजी है, यहाँ तक की भारत जैसे देशों में क्रिकेट किसी त्यौहार से कम नहीं समझा जाता है | लेकिन क्रिकेट से जुड़ी कुछ बातें ऐसी है जो सभी को पता होनी चाहिए जिसमें कुछ बातें तो आपको पूरी तरह चौका देंगी |

Loading image...courtesy-The News Geeks


- अब्बास अली बेग वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें एक टेस्ट मैच के दौरान एक ऑस्ट्रलियन लड़की ने किश किया था |

- सुनील गावस्कर ने अपने करियर में लगातार तीन बार टेस्ट मैचों की पहली गेंद को आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था |


- एमएल जैसिम्हा और रवि शास्त्री भारत के उन खिलाडियों में से एक है जिन्होंने टैस्ट मैच के पाचों दिन बल्लेबाजी की थी |



- लाला अमरनाथ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टैस्ट मैच में डॉन ब्रैडमैन की विकेट लें ली थी |


- एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 को हुआ था और टेस्ट मैच में 8463 रन बनाए |


- इस बात से तो सभी वाकिफ है की अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट ली हैं |


- आप इस बात को जान कर बेहद हैरान होंगें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत से पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेलामास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत से पहले पाकिस्तान के लिए मैच खेला था |




1 Comments
M

@mukeshjha9627 | Posted on April 21, 2020

इंडिया एक मात्र ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है। भारतीय टीम ने बर्ष 1983 में 60 ओवर का वर्ल्ड कप, बर्ष 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप और बर्ष 2007 में 20 ओवर (T-20) का वर्ल्ड कप जीता है।
1 Comments
S

@saashaarora3962 | Posted on June 9, 2020

अब्बास अली बेग पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें एक टेस्ट मैच के दौरान एक ऑस्ट्रलियन लड़की ने चूमा था. पचास के दशक के सबसे खूबसूरत क्रिकेटर अब्बास अली बेग की दुनिया दीवानी थी. सन 1960 में कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में गर्ल्स स्टैंड से निकलकर एक लड़की मैदान पर आई और उसने अब्बास को किस कर लिया.
1 Comments