Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


26-11 के हमले के बारे में कुछ रोचक तथ्य क्या हैं?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


26 /11 का हमला हिन्दुस्तान के दिल पर सबसे बड़ी चोट देनेवाले हादसों में से एक है। समंदर के रास्ते आये कुछ आतंकवादियों ने मुंबई की ताज होटल पर हमला कर काफी बेगुनाहो को मार दिया और आखिर में एनएसजी के हाथो एक अजमल कसाब को छोड़ सारे 9 आतंकवादियों को मार दिया गया।

Letsdiskuss सौजन्य: न्यूज़ एक्स

इस हमले के कुछ और भी रोचक तथ्य है जो यहां दिए गए है।


  1. कोशिश तो यही थी की इन आतंकवादियों को हिन्दू नाम देकर हिन्दू आतंकवाद का नकाब पहनाया जाए और इसीलिए इन सब के फ़र्ज़ी आइडेंटिटी कार्ड भी बनवाये गए थे जिस में सबके नाम हिन्दू लड़को के तौर पर रखे गए थे।
  2. इन आतंकवादियों को स्पष्ट सूचना दी गई थी की उनको कुछ ही घंटो में ज्यादा से ज्यादा लोगो को मारना है और बाद में अगर जरुरत पड़े तो खुद भी मर जाना है पर पुलिस के हाथ में नहीं आना है।
  3. उनको बताया गया था की खाने पिने के पीछे टाइम वेस्ट ना करे और फायरिंग जारी रखे। इसीलिए उनको ड्राईफ्रूट दे गए थे जिससे उनका स्टैमिना बना रहे।
  4. कुल मिलाकर 10 आतंकवादी थे पर उनमे भी दो जूथ बन चुके थे और एक दूसरे से लड़ते रहते थे।
  5. उनको पाकिस्तान में बैठे कमांडर से ऑर्डर्स मिलते थे जिनको कई बार वो फॉलो करने से भी मना कर देते थे।


0
0

');