Blogger | पोस्ट किया
कई बार ऐसा होता है की इंसान जिस चीज को देख नहीं पता उस पर यकीं करना उसके लिए मुश्किल होता है। हालाँकि विज्ञानं और वैज्ञानिको की दुनिया अलग होती है और वो कई बार ऐसे सत्य पेश करते है की जिन्हे समजना और यकीं करना एक आम आदमी के लिए बड़ा मुश्किल होता है। कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य यहाँ पर दिए गए है।
सौजन्य: क्वोरा
0 टिप्पणी
Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | पोस्ट किया
यह अजूबा अपने देश मे ही है। हावड़ा के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बोटानिकल गार्डन में एक बरगद का पेड़ है जो 150000 स्क्वायर फ़ीट में फैला है। इसकी उम्र लगभग 250 वर्ष बताई जाती है। इसके आस पास एक सड़क बना दी गई है पर इसका विस्तार अब भी जारी है।
0 टिप्पणी