ऐसे कौन से कोर्स हैं जिनको करने के बाद अ...

| Updated on April 7, 2023 | Education

ऐसे कौन से कोर्स हैं जिनको करने के बाद अच्छी सैलरी की उम्मीद की जा सकती है ?

2 Answers
777 views

@rahulashrivastava3892 | Posted on April 3, 2019

वर्तमान समय में सभी लोग सिर्फ यही चाहते हैं कि वह अच्छी सी जॉब करें जिसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी मिले | इसके लिए लोग कई अलग-अलग कोर्स करते हैं और वो बहुत महंगे भी होते हैं | आइये आपको कुछ ऐसे कोर्स बताते हैं , जिसको करने के बाद आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं |


- फ़ूड फोटोग्राफी :-
कुछ लोगों को फोटोग्राफी करने का बहुत शौक होता है | अगर आपको फोटग्राफी करने का बहुत शौक है तो आप फ़ूड फोटोग्राफी कर सकते हैं | फ़ूड फोटोग्राफी एक अच्छा कोर्स है , जिसको अच्छे से किया जाए तो आप बहुत अच्छी सैलरी पा सकते हैं |

Loading image... (Courtesy : Prabhasakshi )

- टी-टेस्टिंग :-
अधिकतर लोग चाय पीना इतनी पसंद करते हैं, मानो चाय में उनकी जान बस्ती है | कुछ लोगों को शायद यह पता नहीं होगा कि बड़े-बड़े होटल में बनने वाली चाय कि पहले टेस्टिंग की जाती है , उसके बाद ही वो चाय सर्व की जाती है | कस्टमर में पास चाय जाने से पहले जो चाय टेस्ट करते हैं उनकी भी सैलरी अच्छी होती है | अगर आप टी-टेस्टिंग का कोर्स करें और उसके बाद आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं |

Loading image... (Courtesy : dipras )
- होटल मैनेजमेंट :-
होटल मैनेजमेंट के कोर्स में अलग कोर्स होते हैं | होटल मैनेजमेंट में खाना बनाने से लेकर सर्व करने तक के सभी कोर्स होते हैं | आप अगर होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं और आप खाना बनाना नहीं सीखना चाहते तो आप Hospitality Management (अतिथि सत्कार ) का कोर्स कर सकते हैं | इससे आपको अच्छी सैलरी की जॉब मिल सकती है और साथ ही आप अपना खुद का छोटा सा कैटरिंग का काम भी खोल सकते हैं |

Loading image... (Courtesy : Lords Institute of Management )


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 6, 2023

हर एक स्टूडेंट का सपना होता है कि वह अच्छा कोर्स करके एक अच्छी जॉब करके अपना करियर बना सके, तों चलिए हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे मे बातएंगे इन कोर्स क़ो करने के बाद आपक़ो अच्छी सैलरी मिल सकती है-


•कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
•फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स
•एनीमेशन कोर्स
•मार्किटग कॉपीराइट कोर्स
•गेम प्रोग्रामर कोर्स
•फोटोग्राफी कोर्स
•इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
•मार्केटिंग एनालितिक्स कोर्स
•डिजिटल मर्केटिंग कोर्स
•वेब डिज़ाइनर कोर्स
•कंटेंट राइटिंग कोर्स
•बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सशन कोर्स
•होटल मैनेजमेंट कोर्स।Loading image...

0 Comments