2019 के बजट से आम जनता को क्या उम्मीदें ...

| Updated on February 1, 2019 | News-Current-Topics

2019 के बजट से आम जनता को क्या उम्मीदें हैं ?

1 Answers
761 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on February 1, 2019

1 फरवरी को देश के वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगे, जिससे पता चलेगा की आनेवाला साल देश के लिए कैसा रहेगा। हालांकि ये बजट पूर्ण नहीं होगा क्यूंकी आनेवाले कुछ महीनो में ही लोकसभा का चुनाव आ रहा है। चुनाव के चलते हो सकता है की इस बजट में कुछ मनलुभावन घोषणाएं की जाए। चलिए देखते है की आम जनता को सरकार के इस बजट से क्या क्या उम्मीदें है।

Loading image... सौजन्य:न्यूज़ स्टेट
• सस्ते मकान: सरकार 2020 तक में हर आम आदमी को मकान का लक्ष्य ले कर चल रही है| इसी के चलते इस बजट में हो सकता है की सस्ते मकानों की उपलब्धि हो ऐसी कोई घोषणा बजट में हो।

• किसानो को राहत: पिछले काफी सालो से किसान क़र्ज़ में डुबे हुए है और इसी लिए हो सकता है की बजट में किसानो की ऋण माफी के लिए कोई प्रावधान की घोषणा की जाए।

• रेलवे का निजीकरण: रेलवे को अधिक कार्यक्षम बनाने के लिए उसका निजीकरण करने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है जिस की कुछ असर इस बजट में दीख सकती है।

• टेक्स में छूट: पिछले काफी समय से टेक्स ब्रेकेट को लेकर आम आदमी में नाराजगी दीख रही है। हो सकता है की सरकार इस बार इन ब्रैकेट्स में कुछ तबादला करे जिस से आम आदमी को राहत मिले।

• कॉर्पोरेट टेक्स: फिक्की ने सरकार से कॉर्पोरेट टेक्स को काम करने की सिफारिश की है। कंपनियो को फ़ायदा पहुंचाने हेतु इस में फेरबदल भी दीख सकती है।

0 Comments