Loading image...
| Updated on December 20, 2022 | Entertainment
पैरों को साफ़ करने के घरेलू नुस्खे क्या है ?
@praveshchauhan8494 | Posted on April 21, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on June 7, 2022
पैरो को साफ या गोरा करने के कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाया जा सकता है -
•पैरो को साफ करने या गोरा करने के लिए आप सबसे पहले 1नीबू को काट कर 1चम्मच चीनी मे मिक्स करके पैरो मे 5-10मिनट तक लगाकर रखे फिर पानी से धो दे,यह प्रकिया लगातार 1-2हपते तक करने से पैर गोरे हो जाएंगे।
•पैरो को साफ करने के लिए आलू को कद्दूक्स करके उसका रस निकालकर एक नीबू का रस निचोड़ कर आलू और नीबू दोनों का रस मिक्स करके पैरो मे लगाने से पैरो का टोन हट जाता है और पैर गोरे हो जाते है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on December 18, 2022
दोस्तों लोग खूबसूरत चेहरा पानी के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पैरों को साफ कैसे करना चाहिए इसके लिए घरेलू नुस्खे क्या है इसके लिए आपको मकई का आटा, हल्दी और शहद की आवश्यकता होगी हल्दी में एंटी बैक्टीरियल एंटीसेप्टिक का गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है यह आपको खूबसूरत अच्छा गाने में मदद करती है मकई का आटा भी गोरी त्वचा पाने में मदद करती है। एक कटोरी में थोड़ा सा मकई का आटा एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और फिर इसे 30 मिनट तक अपने पैरों में लगाए रखें और कुछ समय के बाद धो दें इससे आपके पैर सूरत और सुंदर दिखेंगे।
Loading image...
बेसन और दही पैर की गंदगी को निकालने के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में बेसन, नीबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए। इसके बाद इसे पैरों पर कम से कम आधा घंटे तक लगाए रखेंं और जब यह सूख जाए तो इसे नार्मल या गुनगुने पानी से धो लें। इसको आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं और अपने पैर को गोरा बना सकते है।Loading image...
अक्सर हम भागदौड़ की वजह से अपने चेहरे का तो ख्याल रख लेते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि धूल मिट्टी की वजह से हमारे पैरों का रंग काला पड़ जाता है ऐसे में आज हम आपको पैरों के रंग को गोरा करने के कुछ उपाय बताएंगे।
पैरों को गोरा करने के लिए आप नींबू और चीनी का पेस्ट बनाकर पैरों पर लगाने से चेहरे का रंग कुछ ही दिनों में गोरा हो जाता है।
इसके अलावा आप बेसन, नींबू, दही को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करके आप अपने पैरों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे इसके बाद साफ पानी से पैरों को धो ले कैसा आपको हफ्ते में तीन से चार बार करना है और देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके पैरों का रंग साफ हो जाएगा।Loading image...
पैरों को साफ या गोरा करने के कुछ घरेलू नुस्खा को अपनाया जा सकता है -
अरंडी के तेल से मालिश: अगर आप आपके बिजी सेड्यूल से 5 मिनट भी निकाल और रोज 5 मिनट अरंडी के तेल नियमित रूप से मालिश करें तो आप पायगे कि आप पैरों से चमक आएगी एवं सुंदरता बढ़ेगी।अरंडी के तेल की अनोखे फायदे बालों एवं चेहरे के लिए।
कच्चे दूध का करें उपयोग : आप पैरों को गोरा करने के लिए कच्चे दूध इस्तेमाल भी कर सकते हैं थोड़ा सा बच्चा दूध अपने हाथों में ले और हल्के हाथों से पैरों में मालिश करें और धो ले आपको चमक का नुस्खा एहसास होगा।Loading image...