दिल का दौरा किसी भी व्यक्ति को पड़ सकता है। और यदि सही इलाज न मिले तो यह बीमारी मौत का कारण बन सकती है। यह शरीर की बीमारियों में से सबसे गंभीर बीमारी है। जो विश्व में काफ़ी तेज़ी से फैल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 28 प्रतिशत लोगों की मौत दिल के दौरे से होती है। हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।
दिल का दौरा उस स्थित में पड़ता है जब किसी व्यक्ति के दिल तक रक्त प्रवाह में ब्लॉकेज हो जाती है। यह ब्लॉकेज वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य तत्वों के बनने के कारण होती है। धमनियों में ठोस पदार्थ जम जाता है, जिसकी वजह से दिल पर दबाव बना जाता है ।
दिल का दौरा पड़ने के कुछ लक्षण व्यक्ति में दिखाई देते हैं-
1-सीने में दर्द होना :- यह दिल के दौरे का प्रमुख लक्षण है। कुछ लोग इसे सामान दर्द समझ कर दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाई लेते हैं,जो नुकसानदायक साबित हो सकता है।
2-उल्टी होना:- कुछ लोगों को दिल के दौरे के समय उल्टी भी होती है, ऐसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
3-सांस लेने में तकलीफ-: दिल के दौरे का यह भी एक लक्षण है। दिल के मरीज को अचानक से साफ लेने में काफी तकलीफ होती है और सांस फूलने लगती है ।
4- भूख ना लगना- कई बार व्यक्ति को भूख ना लगना कई गंभीर बीमारियों जैसे हार्टअटैक, प्रोस्टेड आदि बीमारियों के लक्षण हैं।
5-पसीना आना:- दिल का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को काफी पसीना आता है साथ में घबराहट भी होती है।
सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाइए ताकि ऐसी बीमारियों का किसी को सामना न करना पड़े।