हाल के दिनों में अमिताभ बच्चन Ayan Mukerji की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, और आपको बता दे की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ आपको आलिआ भट्ट और रणबीर कपूर भी देखने को मिलेंगे और अंदाज़न यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बज़ात वाली फिल्मो में से एक साबित हो सकती हैं|
लेकिन हाल ही सिनेमा के दिगज्ज कलाकार अमिताभ बच्चन ने एक कहाँ की युवा पीड़ी में के साथ काम करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा, और एक ब्लॉग के ज़रिये उन्होंने कहा की, "जब आप उम्र के 77वें साल एक अलग पड़ाव में होते हैं और जब आपके साथ काम करने वाले बाकी सदस्यों की उम्र 27 साल होती है, तो उनकी संगति में होना और उनके साथ विचार साझा करना चुनौतीपूर्ण हो जाता हैं । लेकिन, मैं आपको बताना चाहता हूं कि उनके युवाओ के साथ विचार साझा करना शानदार अनुभव होता है, और उम्र के इस हिस्से में होने के बाद भी कई बाते सीखने को मिलती हैं ।" अगर फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके साथ नजर आएंगे।
(courtesy-indianexpress )
अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली अगली फिल्म "झुण्ड" की शूटिंग भी नागपुर में शुरू कर दी हैं, इस फिल्म की ख़ास बात यह हैं की इसके निर्देशक नागराज हैं जिन्होंने मराठी फिल्म ब्लॉक बस्टर 'सैराट' बनायीं थी और अब फिल्म ' झुण्ड " उनकी पहली हिंदी फिल्म हैं|