12th के बाद Arts के स्टूडेंट्स क्या कर स...

| Updated on August 16, 2023 | Education

12th के बाद Arts के स्टूडेंट्स क्या कर सकते है ?

5 Answers
705 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on March 28, 2019

12th के बाद सभी बच्चें अपने भविष्य और करियर को ले कर बहुत परेशान रहते है, की कैसे और क्या करें , जिसके लिए वह अपने माता - पिता और दोस्तों की सलाह लेते है और कई लोग सलाह देते है की जो तुम्हे अच्छा लगें वो करो, इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए Arts स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12th के बाद इन विकल्पों को चुन सकते है |

Loading image...

(courtesy-NewsX)

1- इवेंट मैनेजमेंट -
जिन लोगों घूमने फिरने और पार्टियों में जाना-आना, जश्न मनाना अच्छा लगता है, वह सभी लोग इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते है , वैसे भी आज के समय में हर दूसरा यह एक ऐसा छेत्र है जो तेज़ी से तरक्की कर रहा है | इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए आपको बस थोड़ा इमेजिनेटिव स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट की समझ होनी चाहिए, आप इस फील्ड में डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सकते है |
Loading image... (courtesy-newsx)
2- मैनेजमेंट -
हमेशा आपने लोगों से सुना होगा की मैनेजमेंट की पढाई केवल कॉमर्स स्ट्रीम वाले बच्चें करते है लेकिन आपको बता दूँ की यह केवल एक धारणा है , अगर आप भी मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक है तो आप बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बीबीएम यानी बैचलर इन बिजनेस मैनेजमेंट और बैचलर इन बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर सकते हो |
Loading image... (courtesy-News Track Live)
3- ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज -
अगर आप जर्नलिज्म और फिल्म इंडस्ट्री में जाने के इच्छुक है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप खुद का काम भी शुरू कर सकते है , और इस छेत्र में आपको अच्छी जॉब्स भी आसानी से मिल जाती है |
Loading image... (courtesy-womenpla)
4- ट्रेवल एंडटूरिज्म -
जो लोग ट्रेवल करना और दूसरे देशों को जानने की सोच रखते है वह टूरिज्म का कोर्स कर सकते है | टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझता हो | इस कोर्स में आपको टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक में काम करने के मौके मिलेंगे और यह एक ऐसी जॉब है जिसमें आप घूम भी सकते हो |



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 16, 2022

12 th के बाद arts के स्टूडेंटस बहुत कोर्स करके अपना करियर बना सकते है, तो चलिए हम आपको arts के स्टूडेंट के लिए कुछ कोर्स नाम बताएंगे जिनको वह आसानी कर सकते है,-


•BA Political Science
•BA Economics
•BA Journalism
•BA Animation
•BA Psychology
•BA Travel and Tourism
•BA SociaApplicatio.
•BBA Marketing
•BBA International Buisness
•BBA Finance
•BBA Computer Application
•BBA Digital Marketing
•BBA Human Resource Management
•BBA International BuisnessLoading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 16, 2022

हर एक स्टूडेंट का सपना होता है चाहे वह आर्ट का हो,कॉमर्स का हो, या फिर साइंस या मैथ का हो कि वह 12th के बाद क्या करेगा?उसे कौन से कोर्स करने चाहिए जिससे उसे आगे चलकर एक अच्छी जॉब मिल सके। लेकिन हम आज बात करेंगे कि आर्ट के स्टूडेंट को 12 के बाद क्या करना चाहिए? वह ट्वेल्थ के बाद - BA, BBA, BLLB, BACA,इवेंट मैनेजमेंट, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे कोर्सों को कर सकता है.Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 16, 2022

आज के समय बच्चे अपने पढ़ाई को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं खास करके आर्ट वाले स्टूडेंट आज हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद आर्ट वाले स्टूडेंट कौन-कौन से कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

आर्ट वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद BA करके अपना करियर बना सकते हैं, इसके अलावा BALLB, BHM,BAFA, इस तरह के कोर्स करके आप अपना करियर बना सकते हैं। बीए करने के बाद आप पुलिस की नौकरी, वकील की नौकरी करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जो आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 14, 2023


12th के बाद आर्ट्स के स्टूडेंट बहुत से ऐसे कोर्स है जिनको करने के बाद वह अपना करियर बना सकते है और कही पर भी रहकर जॉब कर सकते है तो चलिए हम आपको कुछ कोर्सस के नाम

बातएंगे -

•बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA )
•बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
•बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
•बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (B.H.M.)
•बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A.)

हमारे द्वारा बताये गए कोर्स क़ो आप 12वीं के बाद आर्ट्स के स्टूडेंट इन कोर्स क़ो आसानी से कर सकते है।Loading image...

0 Comments