12th के बाद सभी बच्चें अपने भविष्य और करियर को ले कर बहुत परेशान रहते है, की कैसे और क्या करें , जिसके लिए वह अपने माता - पिता और दोस्तों की सलाह लेते है और कई लोग सलाह देते है की जो तुम्हे अच्छा लगें वो करो, इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए Arts स्ट्रीम के स्टूडेंट्स 12th के बाद इन विकल्पों को चुन सकते है |
Loading image...
(courtesy-NewsX)
1- इवेंट मैनेजमेंट -
जिन लोगों घूमने फिरने और पार्टियों में जाना-आना, जश्न मनाना अच्छा लगता है, वह सभी लोग इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते है , वैसे भी आज के समय में हर दूसरा यह एक ऐसा छेत्र है जो तेज़ी से तरक्की कर रहा है | इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए आपको बस थोड़ा इमेजिनेटिव स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट की समझ होनी चाहिए, आप इस फील्ड में डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सकते है |
Loading image... (courtesy-newsx)
2- मैनेजमेंट -
हमेशा आपने लोगों से सुना होगा की मैनेजमेंट की पढाई केवल कॉमर्स स्ट्रीम वाले बच्चें करते है लेकिन आपको बता दूँ की यह केवल एक धारणा है , अगर आप भी मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक है तो आप बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बीबीएम यानी बैचलर इन बिजनेस मैनेजमेंट और बैचलर इन बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर सकते हो |
Loading image... (courtesy-News Track Live)
3- ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज -
अगर आप जर्नलिज्म और फिल्म इंडस्ट्री में जाने के इच्छुक है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप खुद का काम भी शुरू कर सकते है , और इस छेत्र में आपको अच्छी जॉब्स भी आसानी से मिल जाती है |
Loading image... (courtesy-womenpla)
4- ट्रेवल एंडटूरिज्म -
जो लोग ट्रेवल करना और दूसरे देशों को जानने की सोच रखते है वह टूरिज्म का कोर्स कर सकते है | टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझता हो | इस कोर्स में आपको टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक में काम करने के मौके मिलेंगे और यह एक ऐसी जॉब है जिसमें आप घूम भी सकते हो |