बायोपिक ‘पीएम मोदी’ में बोमन ईरानी कौन स...

A

| Updated on February 24, 2019 | Entertainment

बायोपिक ‘पीएम मोदी’ में बोमन ईरानी कौन सा किरदार निभाएंगे ?

1 Answers
587 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 24, 2019

डायरेक्टर ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म "पीएम मोदी" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी | जिसमें प्रधान मंत्री मोदी का किरदार निभाते हुए मुख्य भूमिका में विवेक ओबरॉय नज़र आएंगे | आपको बता दें की इन दिनों डायरेक्टर ओमंग कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े सभी लेखों और किताबों को पढ़ने में लगे हुए है ताकि वह आसानी से उनकी सही छवी को फिल्म में उतार सकें | यहाँ तक की ओमंग कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया की वह इस बात को समझने की कोशिश में लगे है की मोदी जी को कैसे वैश्विक राजनीतिक दुनिया में देखा जाता है।


लेकिन इन दिनों ओमंग कुमार की फिल्म "पीएम मोदी" में एक नया नाम जुड़ गया है , वह है बोमन ईरानी का जो इस फिल्म में मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे | इस बात की पुष्टि बोमन ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी कि जब मुझे यह रोले ऑफर हुआ तो मैं मना नहीं कर पाया क्योंकि हमेशा से मुझे ऐसे किरदार की ही तलाश थी, और अपने किरदार में जान डालने के लिए मैं उनकी ऑडियो क्लिप और वीडियो देख कर खुद को तैयार करुँगा | जिससे मैं दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतर पाऊं |
Loading image...
(Courtesy : lehren.com )

0 Comments
बायोपिक ‘पीएम मोदी’ में बोमन ईरानी कौन सा किरदार निभाएंगे ? - letsdiskuss