वर्ल्ड नो तंबाकू डे पर अमिताभ बच्चन ने क...

S

| Updated on December 27, 2017 | Entertainment

वर्ल्ड नो तंबाकू डे पर अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?

1 Answers
904 views
D

@dharmdass1824 | Posted on December 27, 2017

वर्ल्ड नो तंबाकू डे मतलब 31 मई को होता हैं आज आपको बहुत से लोग यह सलाह देंगे कि आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए. बहुत से लोग ऐसे भी मिलेंगे, जो आपको ये बतायेगे कि उन्होंने कितने दिनों से स्मोक नहीं किया या इतने दिन तक नहीं करेंगे... लेकिन अगर अमिताभ बच्चन जैसे महानायक की बात हो, तो उनसे प्रेरित होकर कोई भी स्मोकिंग छोड़ने की ठान सकता है. जी हां, वर्ल्ड नो तंबाकू डे पर बॉलीवुड के महानायक ने लोगों को स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि मैंने 35 साल पहले स्मोकिंग छोड़ दी थी, क्या आप छोड़ेंगे. अमिताभ के अलावा और भी कई हस्तियों ने इस मौके पर लोगों को स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया|
0 Comments