करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनें रहते है कभी अपने स्टाइलिश कपड़ो की वजह से या फिर कभी अपनी फिल्मों की वजह से लेकिन इस बार वह कुछ और ही वजह से लाइमलाइट में आ गये है , जी हाँ अपने एक ट्वीट की वजह से करण जोहर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में पूरी तरह से घिर गये है |
Loading image...(courtesy-India Today)
यह पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब करण जोहर ने शाहरुख़ खान के खिलाफ हुआ एक ट्वीट लाईक कर दिया था , उस ट्वीट में शाहरुख़ खान की फिल्म " जीरो " के खिलाफ एक भद्दी टिपण्णी की गयी थी, और अक्षय की फिल्म " केसरी " से उनकी बराबरी की गयी थी | बस फिर क्या था जैसे ही करण जौहर ने इस ट्वीट को लाइक किया उसके बाद ही ट्विटर पर 'शेम ऑन करण जौहर' ट्रेंड होना शुरू हो गया।
Loading image... (courtesy-Times of India)
इस पूरे मामले पर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख़ खान से माफ़ी मांगी और कहा की कुछ तकनीकी परेशानियों की वजह से ऐसा हुआ, उन्होनें बताया " मेरे अकाउंट के साथ कुछ टैक्निकल प्रॉब्लम हो गई थी, इसी वजह से अकाउंट से कई सारी चीजें हो रही हैं। मैंने तो इनको पढ़ा भी नहीं है और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता भी नहीं है। मुझे माफ करें और मैं जल्द ही इन सारी चीजों को निपटाता हूं " |
Loading image... (courtesy-Times of India)
इस पूरे मामले पर शाहरुख़ खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मुझे किसी भी बात पर सफाई सुनने से सख्त नफरत है, वैसे भी करण जौहर टेक्नीकली चैलेंज है लेकिन उसके पास कुछ अच्छी क्वालिटीज भी हैं, जैसे उसका कपड़े चूज करने का स्टाइल? और ट्विटर पर गलतियां होना लाजमी हैं। इसके साथ-साथ करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं। सभी लोग खुश रहो, प्यार बांटिए नफरत नहीं |
Loading image... (courtesy-nricafe)
अपने इस ट्वीट के ज़रिये शाहरुख़ खान ने दरिया दिली दिखते हुए यह साबित कर दिया की वह करण जौहर से बिलकुल भी नाराज़ और गुस्सा नहीं है | इसलिए उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा सभी लोग खुश रहो, प्यार बांटिए नफरत नहीं |