बे-सिर-पैर की बात करना का अर्थ - व्यर्थ बात करना। बहुत से लोग होते है जो व्यर्थ की बाते करते रहते है लेकिन कुछ कर नहीं पाते सिर्फ मुँह से फिजूल की बाते करते रहते है। मेरे मोहल्ले के अरविन्द ठाकुर अंकल हमेशा बड़ी बड़ी लम्बी बाते करके फेकते रहते है कि उनके 4-5 बगले है और 5-6 लम्बी गाड़ियां है,लेकिन कुछ नहीं है बिना मतलब के बे -सिर -पैर की बात करते रहते है।
Loading image...