परिवार के हर रिश्ते में प्यार की खुशबू नहीं होती है; इसलिए "ससुराल को गेंदा फूल" कहा जाता है। जिसमें रिश्ते तो एक दूसरे से जुड़े हैं, लेकिन हर रिश्ते में प्यार की खुशबू नहीं है।
ससुराल में एक बहु है। जहां पर उसकी सास उसे गालियां देती है लेकिन उसका देवर उसके सांस की गालियों से अपनी भाभी को बचा लेता है। इन सभी चीजों का मजा नन्द लेती है। वहीं बहूू का पति व्यापारी हैै जिसका काम हमेशा बाहर-बाहर ही होता है।