Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जब भी हमारे शरीर की कोई भी हड्डियां टूट जाती है तो हम उसे मरम्मत करवाने के लिए एक्स-रे करवाते हैं अक्षरा करवाने से हमें पता चल जाता है कि हमारे शरीर के किस हिस्से की हड्डियां टूट गई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्स-रे में एक्स का मतलब क्या होता है शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। दरअसल एक्स-रे की पीछे की कहानी थोड़ी लंबी है यह बात तब की है जब विहेल्म कॉनरोड, रॉन्टजेन द्वारा इन किरणों की खोज की गई थी तो उन्होंने एक्स-रे का नाम दिया क्योंकि उस समय उन्हें उस प्रकृति का नाम पता नहीं था जिस प्रकार गणित में जिस चीज की वैल्यू मालूम नहीं होती उसे एक्स से डाउनलोड किया जाता है यही वजह है एक्सरे में एक्स का मतलब।
0 टिप्पणी