Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Jessy Chandra

Fashion enthusiast | पोस्ट किया |


किस ड्रेस के साथ कैसी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी?


2
0




Lifestyle Expert | पोस्ट किया


आपने अपनी ड्रेस तो पहन ली लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि आपकी ड्रेस के साथ कौन सी हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। जरूरी है कि आपका लुक आपकी स्टाइल को कॉम्प्लिमेंट करे, आपकी पर्सनालिटी को बाहर लेकर आए आैर आपको बेहनरीन लुक दे। ऐसे में यदि आपने सही हेयरस्टाइल का चयन नहीं किया है संभव है कि आप कमाल की न दिखें।


हाई नेक
इस तरह की ड्रेसेज आपकी गर्दन तक पहुंचती है। इसमें टर्टलनेक आैर हॉल्टर नेक भी शामिल है। इसलिए आपको ऐसी हेयरस्टाइल चाहिए, जो आपकी नेकलाइन को दिखाए। यदि आपके बाल छोटे हैं तो आप ब्लो ड्राई का विकल्प चुन सकती हैं। इससे आपके बालों को एक्स्ट्रा बाउंस मिलेगा। यदि लंबे बाल हैं तो आप बालों को ऊपर करके कोई भी स्टाइल कर सकती हैं। इसे अपडू बोलते हैं। चाहें तो मांग करें या न करें। कल्र्स भी कर सकती हैं। इसके लिए कर्लिंग आयरन का प्रयोग करें।

वी नेक
वी नेक आपकी क्लीवेज को खूबसूरती से दिखाती है। इस तरह की ड्रेस के लिए हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल सही है। ये हेयरस्टाइल आपके चेहरे से बालों को हटाती है आैर पीछे जाकर सेक्सी लुक देती हैं। यदि आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप क्लचर का प्रयोग करके इस तरह की सिंपल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

राउंड आैर स्कवायर नेक
इस तरह की नेकलाइन आपके कंधों को सॉफ्ट लुक देती है। इस तरह की ड्रेस के साथ फ्री- फ्लोइंग हेयरस्टाइल्स अच्छी लगती हैं। ब्रोड, क्लिप या ट्विस्ट करें। बालों को पीछे भी कर सकती हैं। एग्जॉटिक लुक के लिए कल्र्स गजब के लगेंगे। छोटे बाल वाले पिक्सी लुक अपना सकती हैं। इसके लिए बालों पर जेल लगाकर हेयरब्राश से ब्लो ड्राई करें। बालों को पीछे कर लें।

स्ट्रैपलेस
इस तरह की ड्रेस के साथ अपडू आैर फ्री- फ्लोइंग दोनों हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। कंजर्वेटिव लुक के लिए बालों को कर्ल देकर खुला छोड़ दें।

Letsdiskuss


1
0

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


वैसे तो जैसा ड्रेस वैसे बाल बनाना सभी को पसंद आता हैं | ये हमारे लुक को और निखारता भी हैं | अगर आप साड़ी पहनते हैं तो आपके फेस पर जुड़ा बहुत ही सुन्दर लगेगा | आप कैसा भी जुड़ा बना लें उस पर एक rose बहुत सुन्दर लगेगा |


Letsdiskuss


1
0

');