बरगद की जड़ रखने से क्या होता है?

image

| Updated on November 14, 2023 | Health-beauty

बरगद की जड़ रखने से क्या होता है?

4 Answers
598 views
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 29, 2022

हिंदू धर्म के अनुसार पेड़ों की पूजा की जाती है और बरगद का पेड़ उन्हीं पेड़ों में आता है धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि बरगद के पेड़ में देवताओं का वास होता है विशेष अवसरों में बरगद की पूजा होती है बरगद की जड़ का तो विशेष महत्व है बरगद की जड़ का उपयोग ग्रहों की शांति के लिए काम में आती है ज्योतिषियों ने बताया है कि बरगद के पेड़ पर मंगल का आधिपत्य रहता है इसी कारण मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ को रखा जाता है।Loading image...

और पढ़े- दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां पर स्थित है?

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 30, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बरगद के पेड़ की हमारे हिंदू धर्म में पूजा की जाती है लेकिन आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि बरगद की जड़ रखने से क्या होता है। ज्योतिष के अनुसार बताया गया है कि बरगद की जड़ में मंगल का आधिपत्य होता है इसलिए मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ को धारण करने का विधान बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह का दोष है तो ऐसे में वह बरगद की जड़ को धारण करता है तो उसकी कुंडली में मंगल ग्रह का दोष दूर हो जाता है।Loading image...

3 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 30, 2022

बरगद का पेड़ एक औषधि का पेड़ भी माना जाता है। यह हमारे पापों से लेकर हमारे शरीर की कई सारी परेशानियों को दूर करता है। बरगद के पेड़ में भगवान ब्रह्मा वास करते हैं। इसीलिए हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की बरगद या पीपल का पेड़ लगाने से इंसान अपनी माता के दूध का कर्ज चूका सकता है । बरगद की जड़ और तिली को पीसकर बालों में लगाने से बाल की कई सारी समस्या दूर होती है। यह महिलाओं के रक्त संबंधी समस्याएं दूर करता है.Loading image...

3 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 12, 2023

हमारे हिंदू धर्म में जिस प्रकार तुलसी और पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है इस प्रकार एक और पौधा है जिसका नाम है बरगद का पेड़ जी हां दोस्तों बरगद का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसकी पूजा हमारे हिंदू धर्म के लोग करते हैं।इसके अलावा हम बरगद के पत्ते और इसके छाल से औषधियां भी प्राप्त करते हैं। आई आज हम आपको बताते हैं कि बरगद की जड़ यदि आप अपने पास रखते हैं तो क्या होता है।ऐसी मान्यता है कि बरगद की जड़ धारण करने से कुंडली का अंगारक दोष शांत होता है, इसके अलावा यदि आपके मन में किसी की कही गई बात मन में बैठ गई है। तो ऐसे में बरगद का जड़ रखने से मन को शांति प्राप्त होती है। इसके अलावा बरगद की जड़ रखने से महिलाओं को रक्त से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

Loading image...

3 Comments