Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रो को किन महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखने चहिये?


8
0




Teacher | पोस्ट किया


बोर्ड परीक्षा का समय प्रत्येक छात्र के जीवन में बहुत कठिन समय समझा जाता हैं, परीक्षा का समय ना केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके घरवालों के लिए भी बहुत जरुरी माना जाता हैं , क्योंकि वह भी हर समय अपने बच्चो की पढाई और उनसे जुड़े व्यवहार के लिए तनाव में रहते हैं| जिसमें से ज्यादातर माता पिता इस बात को नहीं जानते की कैसे बोर्ड एग्जाम के समय अपने बच्चो पर सही तरीके से कैसेध्यान दिया जाएँ, बोर्ड परीक्षा का समय बहुत कठिन इसलिए समझा जाता हैं क्योंकि हर व्यक्ति के करियर में यही परीक्षाएं महत्वपूर्ण रखती हैं , हाँ पूरा जीवन इससे प्रभावित नहीं होता पर भविष्य पर इसका बहुत असर पड़ता हैं|


Letsdiskuss

(courtesy-observantonline)

हर छात्र को पढाई को लेकर हमेशा ही सबने कुछ न कुछ टिप्पणियाँ दी होती हैं, जैसे हमेशा मुश्किल points को पहले याद करें और जरुरी topics को notes बना कर रखें अथवा| लेकिन मै आपका ध्यान एक और बात पर आकर्षित करना चाहती हूँ की सभी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की बोर्ड परीक्षा में अच्छी तरह से स्कोर करना ही सब कुछ नहीं हैं, जरूरी नहीं हैं की हर छात्र परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करें| अगर आपके माता-पिता और शिक्षक आप पर इस तरह का दबाव डालते हैं तो इस बात का प्रेशर नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अगर आपने अपनी किताबो का अध्यन सही तरीके से फोकस कर के किया हैं तो आपको किसी भी बात का स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए|

यदि आपको ऐसा लगता हैं की academic studies आपको पैनिक करती हैं, और आगे चल कर ये आपके करियर के लिए अच्छा करियर ऑप्शन नहीं होगा तो आप अपनी परीक्षा के बाद कोई unconventional studies कर सकते हैं, उससे आपके भविष्य के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन मिल जाएगा|

इसके अलावा, अगर हम परीक्षा से परे सोचे तो हमें स्कूल से बाहर निकलने के बाद बनने वाले करियर की तरफ भी थोड़ा सोचना चाहिए,और जब आप एक बार borad exams की परीक्षा खत्म कर लेंगे और पढाई और करियर के लिए बाहर की दुनिया में निकलेंगे तब आपको एहसास होगा की जिन बेकार की बातो की आप परवाह करते थे, उन बातो का कभी कोई मतलब ही नहीं था|

स्कूल की दुनिया से जब करियर बनाने के लिए आप बाहर की दुनिया में जाओगे तब आप जानोगे की जिन अंको के लिए आप दिन रात परेशान रहते हो, उन अंको से आपका आकलन कभी नहीं कियया जाता हैं| अब समय आ गया है जब आप इस बात पर विचार किए बिना अपनी महत्वाकांक्षाओं को पंख दें कि कैसे आपका समाज आपको जज करता है।


4
0

Occupation | पोस्ट किया



बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रो इस बात का खास ख्याल रखे कि आप ज़ब भी एग्जाम हाल मे एग्जाम देने के लिए बैठे तो अंदर से घबराये नहीं बल्कि पुरे कॉन्फिडेंस के साथ एग्जाम दें, यदि आप घबराते है तो घबराहट के कारण आपसे जो प्रश्न बनता है वह प्रश्न भी छूट जाता है।

बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों क़ो सबसे महत्वपूर्ण बात का ख्याल रखना चाहिए कि एग्जाम जो प्रश्न आपसे बनते है उन्ही प्रश्नो के उत्तर सबसे पहले कॉपी मे लिखें और जिस प्रश्न का उतर नहीं आता है उसका उत्तर भी सोच विचार कर कॉपी लिखें जिससे आपके नंबर अच्छे आएंगे।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मार्च का महीना शुरू हो गया है और दसवीं बारहवीं वालों के बोर्ड परीक्षा शुरू हो गए हैं ऐसे में जब भी दसवीं और बारहवीं वाले बच्चे बोर्ड परीक्षा देने जाएं तो किन-किन बातों का ख्याल रखें ताकि बोर्ड परीक्षा में आपके अंक अच्छे आ सके।

जब भी आप बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में जाएं तो सबसे पहले पेपर को अच्छे से पढ़ें पेपर पढ़ने के बाद जिस प्रश्न का उत्तर आप को सबसे अच्छे से आता हो सबसे पहले उसी प्रश्न का उत्तर दें बाकी बाद में।

Letsdiskuss


3
0

');