Teacher | पोस्ट किया
बोर्ड परीक्षा का समय प्रत्येक छात्र के जीवन में बहुत कठिन समय समझा जाता हैं, परीक्षा का समय ना केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके घरवालों के लिए भी बहुत जरुरी माना जाता हैं , क्योंकि वह भी हर समय अपने बच्चो की पढाई और उनसे जुड़े व्यवहार के लिए तनाव में रहते हैं| जिसमें से ज्यादातर माता पिता इस बात को नहीं जानते की कैसे बोर्ड एग्जाम के समय अपने बच्चो पर सही तरीके से कैसेध्यान दिया जाएँ, बोर्ड परीक्षा का समय बहुत कठिन इसलिए समझा जाता हैं क्योंकि हर व्यक्ति के करियर में यही परीक्षाएं महत्वपूर्ण रखती हैं , हाँ पूरा जीवन इससे प्रभावित नहीं होता पर भविष्य पर इसका बहुत असर पड़ता हैं|
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रो इस बात का खास ख्याल रखे कि आप ज़ब भी एग्जाम हाल मे एग्जाम देने के लिए बैठे तो अंदर से घबराये नहीं बल्कि पुरे कॉन्फिडेंस के साथ एग्जाम दें, यदि आप घबराते है तो घबराहट के कारण आपसे जो प्रश्न बनता है वह प्रश्न भी छूट जाता है।
बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों क़ो सबसे महत्वपूर्ण बात का ख्याल रखना चाहिए कि एग्जाम जो प्रश्न आपसे बनते है उन्ही प्रश्नो के उत्तर सबसे पहले कॉपी मे लिखें और जिस प्रश्न का उतर नहीं आता है उसका उत्तर भी सोच विचार कर कॉपी लिखें जिससे आपके नंबर अच्छे आएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मार्च का महीना शुरू हो गया है और दसवीं बारहवीं वालों के बोर्ड परीक्षा शुरू हो गए हैं ऐसे में जब भी दसवीं और बारहवीं वाले बच्चे बोर्ड परीक्षा देने जाएं तो किन-किन बातों का ख्याल रखें ताकि बोर्ड परीक्षा में आपके अंक अच्छे आ सके।
जब भी आप बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में जाएं तो सबसे पहले पेपर को अच्छे से पढ़ें पेपर पढ़ने के बाद जिस प्रश्न का उत्तर आप को सबसे अच्छे से आता हो सबसे पहले उसी प्रश्न का उत्तर दें बाकी बाद में।
0 टिप्पणी