Science & Technology

वर्तमान में किस चीज़ की जरूरत है 5G नेटवर...

K

| Updated on August 19, 2019 | science-and-technology

वर्तमान में किस चीज़ की जरूरत है 5G नेटवर्क की या दुनिया की ?

1 Answers
1,141 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on August 19, 2019

वैसे तो यह बेहद बेतुका सवाल है की हमें वर्तमान में किस चीज़ की जरूरत है 5G नेटवर्क की या दुनिया की, लेकिन मुझे यह लगता है की दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए 5g नेटवर्क बहुत जरुरी है, जिससे नयी नयी तकनीकों का पता चल पाएं और फिर हमें लोगों की बेहतरी के लिए काम कर पाएं | हाँ इस मुद्दे का एक सच यह भी है की जिस तरह एक सिक्के के दो पहलु होते है, वैसे ही यहाँ पर भी 5G नेटवर्क के कुछ नुक्सान भी है जैसे उदहारण के तौर इसका सारा असर हमारी प्रकर्ति और पक्षियों पर पड़ता है | इसलिए इस सवाल का सही जवाब दे पाना मुश्किल ही है कि वर्तमान समय में हमें किस चीज़ कि जरुरत ज्यादा है |


Loading image...courtesy-DefenderShield


0 Comments