वैसे तो यह बेहद बेतुका सवाल है की हमें वर्तमान में किस चीज़ की जरूरत है 5G नेटवर्क की या दुनिया की, लेकिन मुझे यह लगता है की दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए 5g नेटवर्क बहुत जरुरी है, जिससे नयी नयी तकनीकों का पता चल पाएं और फिर हमें लोगों की बेहतरी के लिए काम कर पाएं | हाँ इस मुद्दे का एक सच यह भी है की जिस तरह एक सिक्के के दो पहलु होते है, वैसे ही यहाँ पर भी 5G नेटवर्क के कुछ नुक्सान भी है जैसे उदहारण के तौर इसका सारा असर हमारी प्रकर्ति और पक्षियों पर पड़ता है | इसलिए इस सवाल का सही जवाब दे पाना मुश्किल ही है कि वर्तमान समय में हमें किस चीज़ कि जरुरत ज्यादा है |
Loading image...courtesy-DefenderShield