एक्टोपिक प्रेग्नेंसी कई परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होती है ज़ब फर्टिलाइज एग गर्भाशय से नहीं जुड़ता है बल्कि वह फैलोपियन ट्यूब, एब्डोमिनल कैविटी या गर्भाशय ग्रीवा से जाकर जुड़ जाता है। तब इसे अस्थानिक गर्भावस्था या एक्टोपिक प्रेग्नेंसी भी कहा जाता है।अमेरिकन एकेडमी ऑफ फैमिली फिजीशियन के अनुसार एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की समस्या 50 में से एक महिला को जरूर होती है।
ज़ब महिलाओ को एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की समस्या होती है तो उनके अंदर बहुत से लक्षण दिखायी देते है,जैसे -उल्टी होने, मूत्रमार्ग से खून आना,चक्कर आना, पेट मे ऐठन होना, शरीर से पसीना आना।Loading image...