नवाबों की नगरी लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


नवाबों की नगरी लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है ?


6
0




| पोस्ट किया


लखनऊ शहर को नवाबों की नगरी कहते हैं यह बात तो आप सभी को मालूम है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप एक बार नवाबों की नगरी घूमने चले जाएंगे तो आप यहां आने के लिए बार-बार सोचेंगे। मैं आपको लखनऊ शहर में कौन-कौन सी जगह प्रसिद्ध है उसकी जानकारी यहां पर दूंगी।

लखनऊ शहर का सबसे प्रसिद्ध जगह है रूमी गेट जिसे तुर्किश गेटवे के नाम से जाना जाता है। यह भव्य गेट देखने में बहुत ही आलीशान है। इसके अलावा लखनऊ में लक्ष्मण पार्क, लाल बरादरी, सफेद बरादरी, भूल भुलैया आदि जगह घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में नवाबों की नगरी लखनऊ के बारे में जानेंगे कि इस नवाबों की नगरी में क्या प्रसिद्ध है। लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है इस शहर में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो लखनऊ शहर को अलग बनाती है जैसे यहां छोटा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, छवर मंजिल, रेजीडेंसी अद्भुत स्मारक हैं जो लखनऊ शहर को एक अलग पहचान देते हैं लखनऊ भारतीय इतिहास के गोमती नदी के किनारे पर स्थित है भारत में लखनऊ शहर अपने आप में मशहूर शहरों में आता है सियासत और कला के क्षेत्र में भी लखनऊ शहर का महत्वपूर्ण स्थान है।

Letsdiskuss


3
0

Content Coordinator | पोस्ट किया


कहते है जो एक बार लखनऊ आ गया वह बार - बार यहाँ आता रहता है आखिरकार तहज़ीब और तम्मीज की एक नयी मिसाल जो देखने को मिलती है यहाँ | नवाबों की नगरी लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों, खानपान और खूबसूरत नज़ारों के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है तो आज हम आपको बताते है की लखनऊ में कौन - कौन सी प्रशिद्ध जगहें है |


Letsdiskuss

(courtesy-Patrika)

1- भूल भूलैया –
लखनऊ का भूल भूलैया पूरी दुनिया में मशहूर है, इसे नवाब आसिफ उद्दौला ने सन1784 में बनवाया था |

(courtesy-lucknowonline)

2- सफेद बारादरी –
सफेद पत्थर से बनें इस भवन को नवाब वाजिद अली शाह ने करवाया था। यह एक बेहद ही खूबसूरत और आलिशान भवनों में से एक है |

(courtesy-Flickriver)

3- लाल बारादरी –
नवाब सहादत अली खान द्वारा बनवाया गया यह भवन शाही दरबार के रुप में इस्तेमाल किया जाता था।

(courtesy-therisingnews)

4- लक्ष्मण पार्क –
इस पार्क में लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित है और ऐसा कहा जाता है की राम के भाई लक्ष्मण ने इस शहर को बसाया था इसलिए इस शहर का नाम लखनऊ पड़ा।

(courtesy-The Roomi Gate)

5- रुमी गेट –
रुमी गेट को तुर्किश गेटवे के नाम से भी जाना जाता है और यह भव्य गेट बहुत आलिशान है |




3
0

');