Others

आज आपके देश में क्या चल रहा है?

S

| Updated on January 10, 2022 | others

आज आपके देश में क्या चल रहा है?

4 Answers
384 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 7, 2022

आज हमारे देश मे कोरोना महामारी का प्रोकोप चल रहा हैं, जिससे लोगो के काम, धंधे,बिज़नेस सब बंद होने के कगार पर आ गए है। क्योंकि फिर से कोरोना की तीसरी लहर आने की संभवना है,जिस वजह से फिर से लॉकडाउन लगने की संभवना है। हमारा देश पूरी तरह से अस्त -व्यस्त हो गया है, लोगो बेरोजगार हो गए है उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह खुद का कोई काम धंधा सुरु कर सके, हमारे देश मे पिछले दो सालो से कोरोना महामारी के आने से बेरोजगारी ही चल रही है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 8, 2022

आज के समय में हमारे देश में करोना जैसी महामारी चल रही है जिस के प्रकोप से बचने के लिए लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं कोरोना के कारण हमारे देश में बहुत से लोगों की जान जा चुकी है और करो ना की तीसरी लहर आने वाली है इसलिए सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने वाला है क्योंकि कोरोनासे बचने के लिए लॉकडाउन लगाना बहुत आवश्यक है और एक और कोरोनावायरस ने के लिए पूरी जोर तोर से वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जान बच सके करुणा की वजह से कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं इसलिए हमें जल्द से जल्द करो ना कि इस समस्या से छुटकारा पाना है और अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करना है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 9, 2022

आज हमारा देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है ! जिसको दूर करने के लिए हमारे देश की सरकार जुटी हुई है और लोगों को सावधान कर रही है ! देश में कोरोना के चलते अधिक जनसंख्या में लोगों की मौत हो चुकी है! लेकिन इस समय फिर से कोरोंना की तीसरी लहर का डर सताने लगा है जिसके कारण सभी शहरों में लॉकडाउन किया जा रहा है ! जिसके कारण स्कूल, कॉलेज,काम धंधे,व्यापार सभी बंद हो रहे हैं ! कोरोना से बचाने के लिए सरकार सभी को वैक्सीन भी लगा रही है! Loading image...

0 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on January 9, 2022

आज हमारे देश में करोना का प्रकोप चल रहा है जिसके कारण लोगों के बिजनेस, व्यापार आदि बंद हो गए हैं इस करोना महामारी से बचने के लिए लोग एक दूसरे से दूर रहने लगे हैं करोना के कारण हमारे देश में बहुत से लोगों की जान भी जा चुकी है करोना की तीसरी लहर आने की संभावना के कारण फिर से सरकार ने लॉकडाउन लगाने का आदेश देने वाला है करोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का होना आवश्यक है ताकि लोग अपनी जान बचा सकें Loading image...

0 Comments