सोलर ऊर्जा किसे कहते है?

image

| Updated on October 12, 2021 | Education

सोलर ऊर्जा किसे कहते है?

1 Answers
332 views
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on October 12, 2021

सोलर ऊर्जा वह ऊर्जा होती है जो हमें सूर्य के प्रकाश से सीधे प्राप्त की जाति है या फिर ये भी कह सकते है की जो धरती पर पड़ने वाली सूरज की रौशनी से जो गर्मी मौजूद होती है सौर्य ऊर्जा कहते है। ये ऊर्जा तो पेड़ पौधे और जीव जंतु और मानव जलवायु के विभिन्न स्तर पर किया गया है. सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करने के लीए सोलर ऊर्जा का उपयोंग किया जाता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसे पर्यावरण कोई नुकसान पहुचाये बिना ही बिजली उत्पन्न की जा सकती है.।

0 Comments