Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


क्या है कर्क राशि का २०२० का वार्षिक राशिफल?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


साल 2020 कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। आने वाले वर्ष के समय सबसे महत्वपूर्ण समस्या आत्मसम्मान की है। कर्क राशि के लिए कुछ साल 2020 में ऐसा समय भी आएगा जब वह खुद पर संदेह करेंगे। आइये जानते हैं कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2020 ।


ग्रहों की स्थिति :-

शुरू का समय औसत होगा और उसके बाद 23 मार्च 2020 को शनि ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेगा। कर्क राशि की यह गति कर्क राशि वालों के लिए फायदेमंद नहीं होगी। बृहस्पति और प्लूटो का मेल कर्क राशि वालों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी जो बदले में नए विचारों को अपने दिमाग में लाने की अनुमति देगा।

Letsdiskuss ( इमेज- गूगल )

स्वास्थ्य के क्षेत्र में :-
स्वास्थ के क्षेत्र में आने वाला साल 2020 कर्क राशि वाले लोगों के लिए काफी उत्कृष्ट रहेगा। कर्क राशि के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है। लेकिन पूरे साल के ऊर्जा स्तर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कर्क राशि वाले कई बार अपने स्वास्थय को लेकर कमजोरी महसूस करेंगे परन्तु समय पर उन्हें ऊर्जा भी मिल जाएगी। स्वास्थ में इस तरह का उतार चढ़ाव कार्य क्षेत्र व कई जगह बाधा उत्पन्न कर सकता है ।

आर्थिक क्षेत्र में :-
कर्क राशि के लिए साल 2020 आर्थिक क्षेत्र की दर्ष्टि से काफी अच्छा रहेगा । साल 2020 में आप आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और इसके लिए भाग्य आपका अवश्य साथ देगा। इसलिए, आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको अपने काम के प्रति अधिक ईमानदार रहना है। वैसे तो कर्क राशि वालों का स्वाभाव पैसे बचाने वाला ही होता है और यही आदत साल 2020 में कर्क राशि वालों के लिए लाभदायक साबित होगी। आप सभी अवसरों के लाभ उठा सकते हैं।

करियर क्षेत्र में :-
आने वाले साल 2020 में कर्क राशि के लिए करियर का पूर्वानुमान मिश्रित है। कर्क राशि वाले अपने करियर के क्षेत्र में कई तरह के उतार चढ़ाव देखेंगे। उन्हें अपने आत्मसम्मान की प्राप्ति के लिए कुछ कठिनाई का सामना करना होगा और यह उनके विचारों को व्यक्त करने के रास्ते को रोकेगा । एक तरफ तो दूसरे लोग आपके काम का श्रेय लेंगे और अपना काम निकलवा सकते हैं । दूसरी तरफ आप अपनी ईमानदारी से अपने वरिष्ठों का विश्वास जीतेंगे।

रिश्ते :-
आने वाले वर्ष 2020 में कर्क राशि वालों को अपने रिश्ते सुधारने के लिए संचार का साधन बहुत लाभकारी होगा । वर्ष 2020 में संबंधों के लिए कोई गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन कर्क राशि वालों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होगा। यह कुछ ऐसे भरोसेमंद मुद्दे बना सकता है, जिनसे सभी समस्याओं को हल किया जा सकता है। मई-जून के महीने सिंगल व्यक्ति अपने साथी को पाएंगे जिसकी वो लंबे समय से खोज रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में :-
साल 2020 कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा क्षेत्र में कोई खास अच्छा नहीं है । कर्क राशि वालों को छोटे-छोटे लक्ष्य पाने के लिए भी काफी अधिक मेहनत करना होगा। परन्तु आपको उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए आप कड़ी मेहनत से अच्छा कर सकते हो। बेशक कुछ परेशानी आएगी परन्तु ध्यान पूर्वक और मन लगाकर पढ़ाई करने से आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी और साथ ही नई चीजें सीखने के लिए आपको कुछ चुनौती का सामना करना होगा ।

निष्कर्ष :-
कुल मिलकर देखा जाए तो कर्क राशि के लिए पूरा साल उतार चढ़ाव के साथ ही जाएगा, अर्थात आने वाले वर्ष में आत्मविश्वास की कुछ कमी होगी। इसलिए, आपको इस पर बहुत काम करने की आवश्यकता है।



0
0

');