क्या है वृश्चिक 2020 का वार्षिक राशिफल? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

digital marketer | पोस्ट किया | ज्योतिष


क्या है वृश्चिक 2020 का वार्षिक राशिफल?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


वृश्चिक राशि वाले व्यक्तियों का साल 2020 अच्छा है। ग्रहों की अनुकूलता आर्थिक और व्यापारिक स्थिति में विकास करेगी। आने वाला वर्ष आपके लिए लाभकारी वर्ष है । इस साल आपका भाग्य काफी अच्छा होने वाला है। आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है इससे आप अपने भविष्य को सफल बनाने में खुद की मदद करें|


Letsdiskuss



ग्रहों की दिशा :-
आने वाले साल में सूर्य शुरुआत में मकर राशि से शुरू होगा , जो कि आपके उज्जवल भविष्य कि शुरुआत में आपका साथ देगा। ऐसे ही चंद्रमा तेजी से अपने स्थान से चल कर वृषभ और मेष राशि से यात्रा करेगा जो कि आपकी ज़िंदगी में सुख और शांति लाएगा । मंगल ग्रह वृश्चिक के घर में शुरू होकर धनु में जाएगा जो कि आपके परिवार कि ख़ुशी का प्रतीक कहलाएगा।


स्वास्थ्य के क्षेत्र में :-
वृश्चिक राशि वालों की कुंडली का 6 वाँ घर स्वास्थ्य की अच्छी और बुरी स्थितियों से संबंधित है। साल 2020 में ग्रहों की स्थिति स्वास्थ के क्षेत्र में काफी अच्छी है । छोटी-मोटी बीमारी होने की सम्भवना है, यदि आप बीमार पड़ते हैं, तो आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे । साल 2020 आपके स्वास्थ को लेकर इतना अच्छा और ताकतवर है, जिससे आप किसी भी परेशानी का सामना आराम से कर लेंगे। मधुमेह, ब्लड शुगर जैसे रोग से पीड़ित होने की कुछ संभावना है, ठीक होने का एकमात्र तरीका आपके स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना है।


व्यवसाय के क्षेत्र में :-
साल 2020 में बृहस्पति की स्थिति अनुकूल है, जो कि भाग्य और सौभाग्य लाता है। इस वर्ष आपके काम को लेकर सभी परेशानी हल हो जाएंगी और आप अपना हर काम पूरी कुशलता से करोगे। मार्च महीने के बीच में आपके करियर में बदलाव होगा और यह बदलाव आपके पक्ष में होना संभव है। इस बात का ध्यान दें कि जिस काम में माहिर हैं उसी काम में हाथ डालें वरना स्थिति बदल सकती है। मेहनत और लगन आपको सफल बनाएगी परन्तु आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आप सही दिशा में मेहनत करें।


आर्थिक क्षेत्र :-
साल 2020 आर्थिक क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी है। धन लाभ तो साल 2020 में होगा ही परन्तु कई बार ऐसी स्थिति बन जाएंगी जिसके कारण धन का भारी प्रवाह होगा। होने वाले बेवजह से खर्चों से आपको खुद ही संभालना होगा। इससे बचने के लिए आप अपने खर्चों की एक सूचि बनाएं और उसके हिसाब से खर्च करें इससे आपके बजट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी और आप बेवजह खर्चों से बचेंगे। अपनी जॉब को लेकर इस साल किसी प्रकार का जोखिम लेना आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकता है, जो की आपके लिए हानिकारक हो सकता है ।


निष्कर्ष :-
साल 2020 वैसे तो पूर्णतः अच्छा ही है परन्तु आपके द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियों के कारण यह कुछ हानिकारक हो सकता है । साल 2020 में वृश्चिक राशि के लिए सिर्फ यह समाधान है कि वह कड़ी मेहनत पर ध्यान रखें। जितने भी निर्देश दिए गए हैं उन सभी का ध्यान
रखना होगा ।


0
0

online journalist | पोस्ट किया


वर्ष 2020 की शुरुआत में वृश्चिक राशि का स्वामी ऊर्जा के पुंज व मनोगत विज्ञान के प्रदाता मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक में इतराएगा। जीवन की नई रूपरेखा बनाएगा और नई उम्मीदें जगाएगा। शनि, बृहस्पति की राशि धनु से रवाना होने को तैयार है। वृश्चिक राशि के लोग शनि की साढ़ेसाती के अंतिम चरण को भोग रहे हैं। लिहाजा तकरीबन सवा सात वर्षों का कष्ट अब ढलान पर है। 24 जनवरी 2020 की दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर जब शनि अपनी ही राशि मकर में जाएंगे, तब इस राशि के लोग साढ़ेसाती से मुक्ति का जश्न मनाएंगे। लौह पाद का तीसरा शनि करियर को नया आसमान देता है। राहु मिथुन व केतु धनु में रहेंगे। सदगुरुश्री कहते हैं कि लौह पाद का आठवां राहु और दूसरा केतु झमेले के बाद आनंद का कारक है। 23 सितंबर 2020 को सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर राहु वृष और केतु वृश्चिक में जाएंगे, जीवन के नए जुगाड़ से परिचय करवाएंगे। रजत पाद का सप्तम राहु और प्रथम केतु सरकार और सरकारी अमलों से तनाव का बिगुल बजाता है। बृहस्पति अपनी ही राशि धनु में चलायमान हैं। लौह पाद का द्वितीय गुरु जिंदगी के सफहे पर नए चित्र बनाएगा, करियर को चमकाएगा। 29 मार्च 2020 की शाम 7 बजकर 8 मिनट जब बृहस्पति मकर राशि में जाएगा, कभी हंसाएगा, कभी रुलाएगा। रजत चरण का तृतीय गुरु काम धंधे पर क्षणिक रूप से उलटा असर डालेगा।


0
0

Blogger | पोस्ट किया


वृश्चिक राशिफल 2020 के अनुसार, इस राशि वालों के कुछ अटके काम इस साल पूरे हो सकते हैं, जिससे जातकों को कुछ राहत मिलेगी। वहीं जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी ये साल अनुकूल रहेगा। ये साल वृश्चिक राशि वालों के लिए कई ऐसे मौके लेकर आएगा जो मन को प्रसन्नता देने वाले होंगे। ये साल आपके लिए दुःखों से मुक्ति का साल होगा। वो अड़चनें जो लंबे समय से आपको परेशान कर रही थीं वो इस साल दूर हो जाएंगी। इस साल के पहले महीने के अंतिम हफ्ते की शुरुआत में शनिदेव आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे इसके बाद बृहस्पति देव 30 मार्च को तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और 14 मई को वक्री हो जाएंगे और इसी वक्री अवस्था में जून के अंत में पुनः दूसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे, जहां 13 सितंबर को वो मार्गी होंगे और 20 नवंबर को एक बार फिर तीसरे भाव में लौट आएंगे। राहु सितंबर माह तक आपके आठवें भाव में रहेंगे और उसके बाद सप्तम भाव में आ जाएंगे। इस साल आप कई यात्राएं कर सकते हैं और इन यात्राओं से आपको शुभ फल मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा है। इस साल अपनी फैमिली के साथ आप किसी पर्यटन स्थल पर भी जा सकते हैं। वार्षिक राशिफल 2020 के मुताबिक़, इस वर्ष आप जीवन के उस मोड़ पर पहुंचेंगे जहाँ आपको अपना मनचाहा काम करने का मौक़ा मिलेगा वो भी बिना किसी रोक-टोक के। आपकी ऊर्जा आपको हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी। व्यापारी वर्ग के लिए साल का मध्य भाग बहुत लाभकारी रहेगा और इस दौरान विदेश यात्राएं भी हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर हो सकता है जिससे वो थोड़े विचलित हो सकते हैं।


0
0

');