घर पर वजन कम करने के लिए कुछ अच्छे तरीके बताएंगे -
• घर मे ही रह कर आप अपना वजन कम कर सकते है आपको कही बाहर जाकर एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर पर वजन कम करने के लिए सबसे पहले 1-2चम्मच अदरक के रस मे,1-2 चम्मच शहद मिक्स करके सेवन करने से धीरे -धीरे वजन कम होने लगेगा।
• घर मे ही रह कर वजन कम करने के लिए खाली पेट सुबह 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चम्मच नीबू का रस और 1चम्मच शहद मिलाकर पीने से धीरे -धीरे वजन कम होने लगता है यह प्रकिया लगातार 1महीने तक करना चाहिए।Loading image...