Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


कांग्रेस की UBI योजना क्या है ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


हाल ही में छत्तीसगढ़ में आयोजित एक सभा में कांग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी ने ये घोषणा की है की अगर 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वो यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना को लागू करेंगे जिससे गरीबो को फ़ायदा होगा। इस योजना के अनुसार जो गरीब है उन्हे कुछ राशि हर माह सरकार की और से दी जाती है जिससे वो अपनी बुनियादी जरूरते पूरी कर सके। वैसे सुनने में तो ये योजना काफी अच्छी लगती है पर क्या इस का अमल करना इतना आसान होगा?


Letsdiskuss सौजन्य: वोक्स
क्या है ये योजना?

अगर एक्सपर्ट्स के हिसाब से देखा जाए तो ये इतना आसान नही होगा क्यूंकी हमारे देश में करीब 19.6 करोड़ लोग है जो की गरीब है। इस में ज्यादातर लोग मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में है। इस योजना को चलाने के लिए सरकार को काफी और संसाधन लगेंगे और हाल में जो कल्याण योजनाए चल रही है उन सब को भी खत्म करना पडेगा। इतना ही नहीं इस योजना के और भी अन्य पहलु है जो की चेक करने भी जरूरी है। इस योजना के चलते जो लोग छोटा मोटा काम कर के कुछ आय करते है वो भी सोच सकते है की अगर मुफ्त में इस तरह पैसा मिलता है तो काम क्यों करना? और इसी के चलते बेरोजगारी में और बढ़ोतरी हो सकती है।


0
0

');