यह दोनों टर्म एक प्रोसेस को रिप्रेजेंट करते है जो की इंसानी रिप्रोडक्शन सिस्टम का हिस्सा है। इंसान के शरीर में जो सेल होते है उनके विभाजन की एक प्रक्रिया होती है और यह दोनों टर्म उन्ही के लिए इस्तेमाल किया जाते है। सेल साइकिल के दरमियान न्यूक्लियस का विभाजन होता है जिस में पहला चरण karyokinesis होता है और उसके बाद ही cytokinesis हो सकता है। यह दोनों प्रक्रिया से ही बच्ची पैदा होती है।
Loading image... सौजन्य: साइंस एबीसी
cytokinesis में mitosis के बाद cytoplasm बेटी के कोष के दो हिस्सों में बँट जाता है। इस तरह से इन दोनों प्रक्रिया में मूलतः अंतर न सिर्फ प्रक्रिया का है पर उस के वक्त और परिणाम का भी है। आइये इन को थोड़ी गहराई से समजने की कोशिश करते है।
karyokinesis सेल साइकिल का प्रथम चरण है जब की cytokinesis दुसरा चरण है। karyokinesis से nucleus के विभाजन से बच्ची के दो nuclei बनते है। जबकि cytokinesis में मातापिता के cytoplasm के दो हिस्से होकर बच्ची के दो सेल बनते है। karyokinesis में बच्ची के chromosome से दो nuclei बनते है। जबकि cytokinesis में बच्ची के nuclei से दो सेल बनते है। karyokinesis को जेनेटिक मटेरियल का समान विभाजन कहा जाता है जब की cytokinesis में organelles का बच्ची के सेल में विभाजन होता है।