Motorola P40 की सभी स्पेसिफिकेशन बाज़ार में आ गयी है | मोटोरोला के इस नए डिवाइस p40 की ख़ासियत जान कर हैरान रह जाएंगे आप और साथ ही Huawei और Honor जैसे सभी अच्छे और स्पेशल फीचर्स वाले फ़ोन्स को भुला देंगे | जबकि कुछ लोग मानते है की हालांकि लोगों का मानना है कि मोटोरोला P40, मोटोरोला पी30 का सक्सेसर है | इससे पहले भी मोटोरोला का स्मार्टफोन Moto G7 की कुछ स्पेसिफिकेशन्स बाज़ार में लीक हो गयी थी |
आइए जानते है क्या नया और बेहतर है मोटोरोला के इस नए Motorola P40 डिवाइस में -
- खबरों के मुताबिक़ मोटोरोला के इस नए मोटोरोला p40 में डिस्प्ले यूनिफॉर्म बेजेल के साथ 6.2 इंच की स्क्रीन होगी |
- मोटोरोला p30 का अपग्रेडेड वेर्सिओंस में से एक होगा मोटोरोला p40 |
- इस फ़ोन की सबसे अच्छी खासियतों में से एक यह है की इसमें आपको फिंगर प्रिंट सेंसर फोन के बैक में ही मोटो के लोगो के अंदर ही लगा हुआ होगा |
- इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी मिलेगा |
- साथ ही इसमें आपको 3.5 एमएम के हेडफोन जैक के साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट भी मिलेगा |
- अगर इसके लुक की बात की जाए तो इसमें आपको इसके बैक में ग्लास फिनिश पैनल मिलेगा |