Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


हाल ही में डीसी डिज़ाइन्स ने मारुति विटारा ब्रेत्जा को कौन सा नया कलर लुक दिया है?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


डीसी डिज़ाइन्स भारत की प्रमुख कस्टमाइजेशन(रुचि के अनुसार बनाना ) कम्पनी है|और इसने हाल ही में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति विटारा ब्रेत्जा का कस्टमाइज्ड रूप बनाया है। डीसी डिज़ाइन्स ने इसे नया गोल्डन कलर लुक दिया है| यही नहीं इस कार के आगे नया ग्रिल और बम्पर दिया है। इस कर के पीछे री-प्रोफाइल्ड बम्पर और क्वॉड एग्जॉस्ट दिए गए है| और कार की बॉडी के साइड में ब्रेत्जा को नीचा रखा गया है। और इसके सामने वाले पहिये पर आर्क्स के ठीक ऊपर लैंड रोवर एस्क्यू एयर वेंट्स दिया गया है| इन सब बदलावों से यह कॉम्पैक्ट एसयूवी किसी हैचबैक जैसी दिखने लगती है।


डीसी डिज़ाइन्स ने इस कार के इंजन के साथ कुछ बदलाव नहीं किया है| डीसी डिज़ाइन्स ने कर के अंदर एसयूवी में डुअल टोन ब्लैक और येलो पेंट किया है। सीटों पर गोल्डन कलर की सिलाई इसे खास लुक देती है। डैशबोर्ड में लकड़ी का बहुत काम लिया गया है। वुड ट्रिम को डैशबोर्ड और डोर इंसर्ट्स पर इस कस्टमाइज्ड ब्रेत्जा कार में लगाया गया है।


6
0

');