कबड्डी खेल मे खिलाड़ियों की संख्या 7 होती है, कबड्डी खेल खेलने के लिए दो टीम जरूरत पड़ती है। दोनों टीम मे 7-7खिलाड़ियों होते है, कुल मिलाकर 14खिलाडीयों जरूरत होती है।
कबड्डी खेल मे दो टीम होती है, दोनों टीम बीच सिक्के उछाला जाता है, जिस टीम हैड या टेल आता है, वही टीम के लोग कबड्डी खेल खेलना शुरू करते है। दोनों टीम के 1-1खिलाडी मैदान मे आकर कबड्डी खेलते है दोनों टीम बीच मैदान मे सफ़ेद रंग चुने से लकीर बनायीं जाती है। दोनों टीम के 1-1खिलाडी अपने -अपने लकीर के अंदर रहकर एक -दूसरे को चुनौती देते हुए कब्बडी -कब्बडी कहकर बोलते हुए एक -दूसरे के ऊपर हमला करने कोशिश करते है और दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच 40मिनट मुकाबला होता है, जिस भी टीम का खिलाडी लकीर क्रॉस कर जाता है वह खेल से आउट हो जाता है। इसी तरह दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कबड्डी का खेल चलता रहता है, दोनों टीमों मे से कोई एक टीम के अंक ज्यादा होंगे तो वही टीम जीतती है।Loading image...