शेयर मार्किट मे शेयर खरीदने के लिए क्या ...

| Updated on March 30, 2018 | Share-Market-Finance

शेयर मार्किट मे शेयर खरीदने के लिए क्या प्रक्रिया होती है ?

1 Answers
636 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on March 30, 2018

बढ़ती मुद्रास्फीति और बढ़ती कीमतों के साथ, एक व्यक्ति के लिए मौजूदा जीवनशैली को हर साल गुजरने के लिए मुश्किल हो जाता है। आराम से जीवन जीने के लिए और आर्थिक रूप से अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश के वैकल्पिक स्रोतों को निवेश या देखना महत्वपूर्ण है।
माध्यम परिवार के लोगो के लिए शेयर मार्किट ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में ये भ्रान्ति प्रचलित है कि ये एक ऐसा काम है जिसमे कभी मुनाफा नहीं होता और मुझसे लोग भी कहते है अक्सर कि ” हमने लोगो को शेयर मार्किट में बर्बाद होते देखा है | ” और शेयर मार्किट केवल ऐसा काम है जिसमे अंतत: घाटा ही उठाना पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है |

असल में नुक्सान केवल दो परिस्थियों में होता है या तो आपको चीजों की सही से जानकारी नहीं हो या फिर ऐसा हो कि आप सिर्फ किसी की देखादेखी ये करते है अन्यथा हमेशा नहीं होता कि आपको नुकसान ही हो |
हालांकि शेयरों में निवेश प्रकृति में जोखिम भरा है, यदि आप शेयर बाजार में नए हैं, तो मूल बातें, शेयरों के प्रकार, स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है। स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू करने के लिए नीचे जानकारी एक उपयुक्त मार्गदर्शिका होगी।

1.सबसे महत्वपूर्ण जो है वो है इस क्षेत्र में आपकी जानकरी, क्योकि किसी भी दिशा में काम करने से पहले उसके बारे में हर चीज़ आपको पता होनी चाहिए जैसे कि इक्विटी क्या है डेरिवेटिव्स क्या है और इंट्राडे |

2.उसके बाद आप किसी ब्रोकर के माध्यम से भी ये कर सकते है लेकिन अगर आपके पास अच्छी स्पीड का इन्टरनेट है तो आप किसी भी बैंक में demat अकाउंट खुलवा सकते है | यह ट्रेडिंग और डीमैट खाता आपके बचत खाते से जुड़ा होगा ताकि पैसे और शेयरों की आसान स्थानांतरण सुलभ हो सके |

3.वेसे लगभग सभी राष्टीय और निजी बैंक demat अकाउंट ऑफर करते है पर एक्सिस बैंक और sbi का demat अकाउंट भी अपेक्षाकृत काफी सरल पड़ता है |

4.उसके बाद सुरक्षित ट्रेडिंग के लिए जिसमे आपको किसी प्रतिकूल परिस्थिति में कम से कम नुकसान हो और अच्छा मुनाफा हो उसके लिए किसी कंसल्टेंसी फर्म की सहायता ले सकते है जो मामूली चार्ज लेकर आपको आपके ट्रेडिंग प्लेटफार्म से लेकर आपको शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने तक के लिए अधिक सुरक्षित कॉल्स देती है |

तो इस तरह आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकते है |

Loading image...



0 Comments