लोगो के मन मे अश्लील विचार आने के कई कारण हो सकते है, जैसे कि आज कल लोग फ्री रहते है, तो ज्यादातर सोशल मिडिया मे अश्लील वीडियो देखते है जिस कारण से उनके मन मे हर वक़्त अश्लीलता से भरी बाते दिमाग़ मे चलती रहती है।कुछ लोगो की अश्लीलता भरी वीडियो देखने की आदत लग जाती है, जिस कारण से वह ज़ब भी खाली समय बैठे रहते है तो उनके मन मे अश्लील विचार आने लगते है।
Loading image...
और पढ़े-- अश्लील क्या है- नज़रिया या कपड़े ?