आजकल बड़ी बजट की बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होने का क्या कारण है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


आजकल बड़ी बजट की बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होने का क्या कारण है ?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


बॉलीवुड में अक्सर अलग - अलग उतार चढ़ाव देखे जाते है जैसे बीते कुछ सालों से बायोपिक फिल्में बनाने का सिलसिला चला आ रहा है जिसे देखते हुए सबको यह लग रहा था कि या अब सच में बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में ही बनेगी | ठीक ऐसा ही कुछ एक नया मुद्दा बॉलीवुड से जुड़ गया है |


Letsdiskuss (courtesy-The Financial Express)


पिछले कुछ सालों से ऐसा देखा जा रहा है की जितनी भी बड़ी बजट की फिल्में बन रही है उनमें से 90 % फिल्में फ्लॉप हो रही है और सभी दर्शक इस बात का कारण जानना चाहते है की आखिर ऐसा क्यों |

मेरे अनुसार बड़ी बजट की फिल्मों का फ्लॉप होने के यह कारण हो सकते है -

- ज्यादातर फाइटिंग सीन कॉपी किये हुए सभी फिल्मों में एक जैसे ही लगते है |

(courtesy-mathrubhumi)

- बड़े बजट की सभी फिल्मों की कहानी एक जैसी लगती है |


- कई सीन बार बार दोहराएं हुए लगते है |


- सभी बड़े बजट वाली फिल्मों के पोस्टर बेहतरीन लगते है पर मगर कहानी में कुछ भी दम नहीं होता है , इसलिए कहा जाता है ऊँचें दुकान, फीके पकवान |


(courtesy-Koimoi)


- बड़े बजट वाली फिल्मों में संवाद पावरफुल नहीं लगता इसलिए लम्बे समय तक दर्शकों के ज़हन में नहीं रहता है | जैसे उदहारण के तौर पर फिल्म ठग ऑफ़ हिन्दोस्तान में अंग्रेजो के सभी संवाद हिंदी भाषा में थे, कही भी इंग्लिश का इस्तेमाल नहीं किया गया |

अब तक बड़े बजट वाली फ्लॉप फिल्में

1- शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो

2- आमिर खान की फिल्म ठग ऑफ़ हिन्दोस्तान

3- सलमान खान की रेस 3

4- ट्यूबलाइट




0
0

');