जामिया स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई भि...

V

| Updated on December 17, 2019 | News-Current-Topics

जामिया स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत का क्या कारण है ?

1 Answers
1,026 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 17, 2019

नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध धीरे-धीरे देशभर में फैलने लगा है,दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र भी इस बिल का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आये, उनके प्रोटेस्ट को रोकने में पुलिस और छात्र - छात्रों की भिड़त हुई जिससे यह पूरा मामला आगा की तरह गंभीर हो गया | इस पूरे मामलें में सबसे अहम मुद्दा यह बना की कुछ खबरों का कहना है की इस प्रोटेस्ट को रोकने के दौरान पुलिस वालों ने लड़कियों पर भी हाथ उठाया |

इस विरोध प्रदर्शन ने अचानक ही हिंसक रूप ले लिया, दक्षिण दिल्ली के न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी समेत कई इलाकों में पुलिस और छात्रों की भिड़ंत हो गई | पुलिस ने दावा किया कि छात्रों ने 4 पब्लिक बसें और 2 पुलिस की गाड़ियां जलाईं, पुलिस उनकी तरफ़ से किसी भी प्रकार की बर्बरता से इंकार किया है| मगर इस बात में कौन सही है कौन गलत इन बातों को अभी कहना ठीक नहीं है | मगर हर तरफ छात्रों से और देश की जनता से अनुरोध है किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और देश की ऐसी गंभीर स्थिति में सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखें ताकि सही गलत का फैसला किया जा सकें |

Loading image...

0 Comments