स्टार प्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर हफ्ते कार्तिक और नायरा के बीच कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न आते रहते है | ऐसा ही कुछ एक बार ये रिश्ता क्या कहलाता है के शो में भी हुआ जब घरवालों ने सोचा भी नही था कि अवॉर्ड कार्तिक को ना मिलकर नायरा को मिलेगा। साथ ही मैग्जिन के कवर पेज पर नायरा की फोटो होती है |
जिस अवार्ड फंक्शन में नायरा कार्तिक को अवार्ड लेता देखना चाहती थी वो कार्तिक को ना मिलकर नायरा को मिल जाता है और इस बात से नायरा काफी दुखी हो जाती है।
शुरू में कार्तिक और उसके परिवार को भी काफी बुरा लगता है कि कार्तिक को अवार्ड नही मिला लेकिन कार्तिक खुद उठकर नायरा को चियर्स करता है। लेकिन इस बात से हैरान परेशान नायरा स्टेज पर जाकर मीहिर से जानने की कोशिश करती है कि ऐसा क्यों हुआ कार्तिक को ये अवार्ड मिलना चाहिये था क्योंकि वो इसका हकदार था।
तभी नायरा को याद आता है कि कैसे उसने अवार्ड के लिए कार्तिक की स्पीच तैयार करवाई थी की वो आज स्टेज पर ऐसा कुछ कहे। उसे याद आता है कि कैसे उसने कार्तिक को कहा था की जब वो अवार्ड लेने जाए तो उसका नाम जरूर ले। नायरा कार्तिक का नाम लेती है और कहती है कि उसके बिना वो किसी भी अवार्ड को नही ले सकती है। कार्तिक वहां आ जाता है लेकिन बाद में वहां खड़े लोग उसे बैठ जाने के लिये कहते हैं।
वही दूसरी तरफ पार्टी में कार्तिक कुछ लोगो को बात करते हुए सुन लेता है की वह नायरा की सफलता में बहुत बड़ी रुकावट है | जिससे वह निराश और दुखी हो जाता है | अब तो ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कार्तिक एक समझदार पति कि तरह नायरा को सपोर्ट करता है या फिर वह उसे ऑफिस जाने से रोक देता है |