Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के सामने कार्तिक की कैसे हार हुई?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


स्टार प्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर हफ्ते कार्तिक और नायरा के बीच कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न आते रहते है | ऐसा ही कुछ एक बार ये रिश्ता क्या कहलाता है के शो में भी हुआ जब घरवालों ने सोचा भी नही था कि अवॉर्ड कार्तिक को ना मिलकर नायरा को मिलेगा। साथ ही मैग्जिन के कवर पेज पर नायरा की फोटो होती है |

 
Letsdiskuss
 
जिस अवार्ड फंक्शन में नायरा कार्तिक को अवार्ड लेता देखना चाहती थी वो कार्तिक को ना मिलकर नायरा को मिल जाता है और इस बात से नायरा काफी दुखी हो जाती है।
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया ट्विस्ट, दोबारा एक होंगे कार्तिक-नायरा - yeh  rishta kya kehlata hai new twist kartik nayara will come together tmov -  AajTak 
 
 
शुरू में कार्तिक और उसके परिवार को भी काफी बुरा लगता है कि कार्तिक को अवार्ड नही मिला लेकिन कार्तिक खुद उठकर नायरा को चियर्स करता है। लेकिन इस बात से हैरान परेशान नायरा स्टेज पर जाकर मीहिर से जानने की कोशिश करती है कि ऐसा क्यों हुआ कार्तिक को ये अवार्ड मिलना चाहिये था क्योंकि वो इसका हकदार था।
 
 
yeh rishta kya kehlata hai kartik naira kaira shivangi joshi mohsin khan  star plus hotstar yrkkh ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिर नजर आएगी  कार्तिक-नायरा की जोड़ी, मेकर्स ने शेयर किया
 
 
तभी नायरा को याद आता है कि कैसे उसने अवार्ड के लिए कार्तिक की स्पीच तैयार करवाई थी की वो आज स्टेज पर ऐसा कुछ कहे। उसे याद आता है कि कैसे उसने कार्तिक को कहा था की जब वो अवार्ड लेने जाए तो उसका नाम जरूर ले। नायरा कार्तिक का नाम लेती है और कहती है कि उसके बिना वो किसी भी अवार्ड को नही ले सकती है। कार्तिक वहां आ जाता है लेकिन बाद में वहां खड़े लोग उसे बैठ जाने के लिये कहते हैं।
 
 
Yeh Rishta Kya Kehlata will take leap of 2 years detail story here
 
 
वही दूसरी तरफ पार्टी में कार्तिक कुछ लोगो को बात करते हुए सुन लेता है की वह नायरा की सफलता में बहुत बड़ी रुकावट है | जिससे वह निराश और दुखी हो जाता है | अब तो ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कार्तिक एक समझदार पति कि तरह नायरा को सपोर्ट करता है या फिर वह उसे ऑफिस जाने से रोक देता है |
 
 
 
 
 

 


0
0

');