हाल ही में कंगना रनौत और राजकुमराओ की फिल्म " जजमेंटल है क्या " आ ट्रेलर लांच हुआ था, जिसे देख कर दर्शकों ने कंगना को मिक्स रिएक्शनदिया है लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर से दोनों कलाकारों की मेहनत साफ़ - साफ़ नजर आ रही है |
Loading image... courtesy-Hindi News - इंडिया टीवी हिंदी
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की रिलीज की तैयारी कर रहीं नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म बिरादरी से लगातार आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, वह आश्वस्त और सशक्त महसूस करती हैं क्योंकि दर्शक उनके अभिनय को पसंद करते हैं और हमेशा उन पर प्यार बरसाते रहे हैं |
यही कुछ वजह है जिसकी वजह से यह कहना गलत नहीं होगा की कंगना बॉलीवुड से कुछ कुछ किनारा ही कर के रखती है |
फिल्म जगत से आलोचना का सामना करने को लेकर कंगना ने कहा, 'मेरे ख्याल से जिस तरह लोग यानी कि प्रशंसक मुझे प्यार करते हैं वह मुझे और ज्यादा मज़बूत करता है और जिस तरह से प्रशंसक मेरे अभिनय, मेरे व्यक्तित्व से प्यार करते हैं वह मुझे सशक्त बनाता है. इंडस्ट्री वाले जाएं तेल लेने लोगों का प्यार मुझे सशक्त बनाता है और मैं उनकी आभारी हूं |
आपको बता दूँ इस फिल्म में राजकुमार राव, ब्रिजेंद्र काला, जिम्मी शेरगिल, अमायरा दस्तूर जैसे दिग्गज कलाकार भी है और इस फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज किया जायेगा |