हर लड़की यह पूरी कोशिश करती है की वह सर से ले कर पाँव तक सबसे अलग और सबसे सुन्दर लगें | जिसके लिए वह न जाने क्या - क्या तैयारी करती है ड्रेस से ले कर अलग जूलरी तक | अगर हम एक्सेसरीज की बात करें तो आजकल नेल आर्ट बहुत मशहूर हो रहे हैं इसके साथ इसे हाथों पर लगाने से हाथ खूबसूरत भी लगते हैं। इसलिए आज आपको कुछ ऐसे डिज़ाइन के बारें में बताएंगे जिसे आप आसानी से अपने नेल्स पर अप्लाई कर सकती है और सबसे अलग दिख सकती है |
1- पोल्का डॉट नेल आर्ट -
Loading image... (courtesy-TheBeautyInsiders)
2- मिक्स और मैच नेल आर्ट -
Loading image... (courtesy-nailpolis)
3- ग्लिटरी नेल आर्ट -
Loading image... (courtesy-YouTube)
4- एक्वेरियल नेल आर्ट -
Loading image... (courtesy-BEST Art Nails)