आपकी नजर में दुनिया का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


आपकी नजर में दुनिया का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन क्या है?


2
0




Home maker | पोस्ट किया


वैसे मेरी बात सुन कर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन सच यही है की मेरे हिसाब से मुझे लगता है दुनिया का सबसे स्वादिष्ट भोजन तड़का दाल होती है, जिसे आप जब चाहें जैसे भी रोटी या चावल के साथ खा सकते है | इतना ही नहीं बल्कि अगर आप गहराई से सोच कर देखें तो दाल एक ऐसी डिश है जिसके बिना कहै न कही खाना बड़ा अधूरा सा लगता है |
Letsdiskuss
courtesy-ChefDeHome.com


इसलिए आज हम आपको तड़के वाली दाल बनाने की विधि के बारें में बताएँगे -


समाग्री :-
- अरहर दाल - एक कटोरी
- प्याज - एक बार कटी हुई
- टमाटर - एक बारीक कटा हुआ
- जीरा - आधा चमच्च
- देसी घी - दो बड़ा चमच्च
- धनिया - आधा कटोरी बारीक कटी हुई
- पानी - दो कप
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च - आधा चमच्च


विधि :-
- तड़के वाली दाल बनाने के लिए सबसे पहले आप दाल को उबाल लें और दो सीटी लगा लें |

- ठीक दो सीटी के बाद आप उबली हुई दाल को निकाल कर आप अलग रख ले और एक पैन को गैस पर गर्म कर के आप उसमें घी दाल कर गर्म करें |
- जब आपका घी गर्म हो जाये तो आप उसमें जीरा ड़ाल कर अच्छे से जला ले और उसके दो मं बाद आप उसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डालें और अच्छे से उसे भूनें |
- जब आपकी प्याज भून जाएँ तो आप उसमें बारीक कटी हुई टमाटर डालें, और अच्छे से उसे प्याज़ के साथ मिक्स कर के भून लें |
- जब आपकी टमाटर अच्छे से पक जाए तो आप उसमें उबली हुई दाल डालें और मिक्स कर दें |
- उसके बाद अगर आपको लगें की आपकी दाल में थोड़ा सा पानी कम है तो आप उसमें आधा कप पानी उबाल कर उप्पर से ड़ाल सकते है |


- ये लीजिये अब आपकी तड़का ड़ाल बिलकुल तैयार है |


- अब आप इसको बाउल में सर्व करें और धनिया पत्ता से गार्निश करें |


2
0

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया


वैसे तो पूरी दुनिया में कई तरह के व्यजन पाएं जाते है जिनके स्वाद का वर्णन करना मुश्किल है जिनके बारें में ही सोचने से मुँह में पानी आने लगता है | इसलिए यह कह पाना की विश्व का सबसे स्वादिष्ट खाना क्या है यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी आपके सवाल का जवाब देते हुए मेरा तो यह जवाब होगा कि मैं जब घर की तरह आता हूँ कही से भी या फिर कही बाहर जाता हूँ तो मुझे सिर्फ माँ के हाथ का बना खाना दाल चावल और अचार पसंद आता है इसलिए मेरा जवाब तो यही है की पूरी दुनिया में इससे स्वादिष्ट भोजन कुछ है ही नहीं |



Letsdiskusscourtesy-KFoods.com


वैसे आप यह पढ़ें मेरी सबसे पसंदीदा चीज़ - घर पर चीज़ गार्लिक ब्रेड कैसे बनाएं?




1
0

Blogger | पोस्ट किया


ये मेरा पांचवा सबसे पसंदीदा व्यंजन है. अरहर की दाल हो, बासमती का सुगन्धित चावल हो, देसी गाय का घी हो, मिर्च का भरवां अचार हो, नींबू और प्याज का सलाद हो, दोपहर का वक्त हो और छुट्टी हो.. अहा दिन बन गया मेरा तो


1
0

');