Science & Technology

ये #10year चैलेंज क्या है ?

| Updated on January 22, 2019 | science-and-technology

ये #10year चैलेंज क्या है ?

1 Answers
598 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on January 22, 2019

#10yearchallenge यह एक ऐसा चैलेंज हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ हैं,और इतना ही नहीं बल्कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इस चैलेंज को बखूबी निभा रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे कई चैलेंज है हैं जो आय दिन आते रहते हैं जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं|


Article image (courtesy -justscience )


आपको बता दे की #10yearchallenge ना केवल फेसबुक बल्कि इंस्टाग्राम और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रातों रात वायरल हो गया, यह एक ऐसा चैलेंज हैं जिसमें लोग अपनी एक नयी और एक दस साल पुरानी तस्वीर को एक साथ सांझा करते हैं, और फिर सभी लोग इन तस्वीरो पर हास्य और व्यंग करते हैं, लेकिन क्या वैज्ञानिक तौर पर इसका कोई प्रमाण हैं कि यह क्या होता हैं?


लेकिन आपको बता दे की सभी एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि ताजा फोटो के जरिए आपका फेसियल रिकग्नाइजेशन चोरी हुआ है, साधारण भाषा में बताया जाएँ तो आपका वो डेटा चोरी हो गया जो आपकी चीजों को सुरक्षित करता है, इतना ही नहीं बल्कि करीब 5.5 करोड़ यूजर्स इस हैशटैग के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं|

यह एक ऐसा चैलेंज साबित हुआ जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े से बड़े सेलेब्रिटी, उद्योगपति और सामाजिक लोगों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया, और अपनी तस्वीरें पोस्ट की| यहां तक कि ये चैलेंज फेसबुक के जरिए भारत के छोटे शहरों से होता हुआ गांवों में भी पहुंचा इसलिए कई टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ने दावा किया कि यह मात्र एक जरिया हैं बड़े पैमाने पर आपका ताजा डेटा चोरी करने के लिए|

0 Comments