Engineer,IBM | पोस्ट किया
#10yearchallenge यह एक ऐसा चैलेंज हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ हैं,और इतना ही नहीं बल्कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इस चैलेंज को बखूबी निभा रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐसे कई चैलेंज है हैं जो आय दिन आते रहते हैं जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं|
(courtesy -justscience )
आपको बता दे की #10yearchallenge ना केवल फेसबुक बल्कि इंस्टाग्राम और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रातों रात वायरल हो गया, यह एक ऐसा चैलेंज हैं जिसमें लोग अपनी एक नयी और एक दस साल पुरानी तस्वीर को एक साथ सांझा करते हैं, और फिर सभी लोग इन तस्वीरो पर हास्य और व्यंग करते हैं, लेकिन क्या वैज्ञानिक तौर पर इसका कोई प्रमाण हैं कि यह क्या होता हैं?
0 टिप्पणी