सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने एक प्रस्ताव रखा है, जिसमें नई कारों पर "यूनीफॉर्म टैक्स" लगाने की बात कही गई है | परिवहन मंत्रालय के इस कदम की वजह अलग-अलग पुर्ज़ों पर अलग-अलग लगने वाला टैक्स स्ट्रक्चर को समान दाम पर लाना है, इसके साथ ही लोगों को कम टैक्स देकर कार रजिस्टर करने से भी रोकना है | जो टैक्स व्यवस्था शहरों में तुलनात्मक तरीके से ज़्यादा है |
सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने एक और प्रस्ताव रखा है जिसमें यूनीफॉर्म वन नेशन वन पर्मिट स्ट्रक्चर शुरू करने की बात कही गई है | इससे मालवाहक वाहनों के सामान लाने और ले जाने में काफी आसानी होगी और उन्हें यह काफी सहूलियत देने वाला है | नई यूनीफॉर्म टैक्स व्यवस्था से पूरे भारत में जहां कार और एसयूवी के साथ तीन पहिया वाहनों के कुछ पूर्ज़े महंगे होने वाले हैं, वहीं कुछ पुर्ज़ों की कीमतों में कटौती होना संभव है |
एक परमिट की बात करें तो यह व्यवस्था लागू होने के बाद काफी असरदार साबित होगी | इसमें कई सारी समस्याओं से जूझ रहे देशभर के ट्रांसपोर्ट सैगमेंट को काफी सहूलियत हो जाएगी | जिसकी सहायता से खाने जैसे और कई सारी चीज़ों की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी |
Loading image...